सम्मानित करते महासभा के प्रवक्ता. फोटो। प्रभात खबर
सुपौल : बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा हाजीपुर जिला स्थित स्टेडियम में बीते आठ से दस दिसंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव- 2016 में सुपौल जिला से लोक गाथा विधा में जिला की टीम ने अव्वल स्थान प्राप्त किया है. इस सफलता से जिले के तमाम भगैत मंडली, महासभा पदाधिकारी सहित जिलावासी में बेहद उत्साह का माहौल बना हुआ है.
महासभा के प्रवक्ता डॉ अमन कुमार ने बताया कि मुलगियान विन्देश्वरी यादव और उनके सहयोगियों ने कृत संकल्पित होकर भगैत मंडली में जोश और उत्साह भरने का कार्य कर प्रेरणा स्रोत बने हैं. डॉ कुमार ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में रह कर पिछड़ों और समाज के अंतिम व्यक्तियों के बीच सत्य और धर्म का प्रचार-प्रसार कर राह दिखाने वाले को जब जिला प्रशासन ने मौका दिया तो राज्य स्तर पर धर्म का डंका बजाकर टीम के सदस्यों ने जिला का नाम रौशन किया है. डॉ कुमार ने कहा कि इस उपलब्धि से जहां भगैत मंडली ने राज्य में बाबा धर्मराज का संदेश, युवा और बुद्धिजीवियों में समावेशित करने का कार्य किये है़ वही नये साथी को सफलता का मार्गदर्शन भी दिखाया है.
पुरस्कृत हुए सदस्यों को किया सम्मानित : गौरतलब हो कि राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में जिला मुख्यालय से सटे लाउढ़ पंचायत निवासी मुलगियान विन्देश्वरी यादव और उनके सहयोगी पंजियार सुरेन्द्र यादव, शंकर कुमार, जवाहर यादव, अभिनंदन कुमार, विनोद सादा, अरूण कामत, प्रमोद कुमार, रमेष तॉती ने जिले का प्रतिनिधित्व किया. जहां निर्णायक मंडली द्वारा उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रथम स्थान के लिए चयन किया गया. जहां प्रथम स्थान प्राप्त किये सदस्यों को अखिल भारतीय लोकगाथा भगैत महासभा की ओर से सदस्यों को माला पहनाकर तथा बुके देकर आगे और बढ़ने की हार्दिक शुभकामनाएं दी है. इस अवसर पर वार्षिक सभापति घिनाय यादव, महासभा संस्थापक सदस्य संत जयनारायण यादव, उप सभापति अनंतलाल यादव, फुलेन्द्र यादव, सचिव भुवनेष्वर यादव, परमेष्वरी यादव आिद ने खुशी इजहार किया.