सात िनश्चय योजना से आयेगी खुशहाली

कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव व मौजूद लोग. सुपौल : स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए स्वच्छता अति आवश्यक है. साफ-सफाई का सीधा संबंध स्वास्थ्य से होता है. खुले स्थान पर मल त्याग की प्रथा को समाप्त करने की दिशा में हर सरकारी व गैर सरकारी संगठन, प्रतिनिधि, सरकारी सेवक ध्यान देने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 5:25 AM

कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव व मौजूद लोग.

सुपौल : स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए स्वच्छता अति आवश्यक है. साफ-सफाई का सीधा संबंध स्वास्थ्य से होता है. खुले स्थान पर मल त्याग की प्रथा को समाप्त करने की दिशा में हर सरकारी व गैर सरकारी संगठन, प्रतिनिधि, सरकारी सेवक ध्यान देने की आवश्यकता है. इस दिशा में बीबीसी ट्रस्ट का कार्य सराहनीय और संतोषप्रद है. उक्त बाते बीबीसी ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने कही. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना से बिहार में खुशहाली आयेगी.पूर्व विधायक दिलेश्वर कामत ने कहा कि नशा किसी भी प्रकार का हो उससे शरीर को भारी नुकसान होता है.
डीएओ प्रवीन कुमार झा ने कहा कि शौचालय के बिना बेहतर जीवन की कल्पना असंभव है. बीबीसी ट्रस्ट मुख्य संरक्षक सह लोहिया यूथ ब्रिगेड के प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार ने कहा कि समाज के चहुमुखी विकास के लिए सात निश्चय योजना मिल का पत्थर साबित होगा. कार्यक्रम में बीबीसी ट्रस्ट के कलाकार राम विलास यादव, अरविन्द यादव, मिथलेश कुमार सिंह, कविता कुमारी, आशा कुमारी, अर्चना कुमारी, पूजा कुमारी, कल्पना देवी, संतोष कुमार सहनी के द्वारा स्वच्छता,
नशामुक्ति, सात निश्चय पर नाटक तथा गीत प्रस्तुत किया गया. मौके पर कृषि आत्मा निर्देशक डॉ राजन बालन , पूर्व मुखिया रामचंद्र यादव, बीडीओ आर्य गौतम, डॉ सीके प्रसाद, बीएओ शिवनाथ झा, प्रखंड समन्वयक सचिन कुमार, अरविंद कुमार, मुखिया दिनेश पासी, उप मुखिया आनंद झा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version