निश्चय यात्रा : नीतीश कुमार पहुंचे सुपौल के बलहा गांव, लिया विकास कार्यों का जायजा
सुपौल : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को अपनी निश्चय यात्रा के चौथे चरण में सुपौल के बलहा गांव में तीन वार्डों के विकास कार्यों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री इस यात्रा के लिए बुधवार की देर रात 11 बजे ही सुपौल पहुंच गये थे और उन्होंने रात पौने बारह बजे ही जिले के […]
सुपौल : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को अपनी निश्चय यात्रा के चौथे चरण में सुपौल के बलहा गांव में तीन वार्डों के विकास कार्यों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री इस यात्रा के लिए बुधवार की देर रात 11 बजे ही सुपौल पहुंच गये थे और उन्होंने रात पौने बारह बजे ही जिले के अतिथि गृह का उद्घाटन किया. निश्चय यात्रा के चौथे चरण में मुख्यमंत्री तीन जिले के विकास कार्यों का जायजा लेंगे. उनका यह कार्यक्रम 17 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान वे सुपौल के अलावा मधेपुरा और सहरसा का भी दौरा करेंगे.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को सुपौल के बलहा गांव में जन शिकायत केंद्र, प्रखंड कौशल विकास केंद्र और अन्य विकास कार्यों का जायजा लिया. इसके अलावा वे इस जिले में जिला प्रबंधन सह परामर्श केंद्र, बिहार लोक शिकायत निवारण केंद्र, प्रखंड कौशल विकास केंद्र, लोक सेवाओं का अधिकार के साथ दूसरे विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण करेंगे. दोपहर बाद में सीएम की चेतना सभा होगी. इसमें आम लोगों के साथ ही जीविका की महिलाएं और शराबबंदी अभियान से जुड़े लोग शामिल होंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री शाम में सात निश्चय, शराबबंदी, लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून का क्रियान्यन, धान खरीद सहित अन्य विभागीय योजनाओं की जिलास्तीय बैठक करेंगे.