Loading election data...

नवोदय विद्यालय के छात्रों ने DM कार्यालय को घेरा

सुपौल : जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में 8 दिसंबर से शुरू हुआ विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में नवोदय विद्यालय के जूनियर छात्रों का गुट समाहरणालय गेट पर विरोध प्रदर्शन कर रहा है. मामला जूनियर और सीनियर के बीच मारपीट का है. गौरतलब हो कि आठ दिसंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2016 12:13 PM

सुपौल : जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में 8 दिसंबर से शुरू हुआ विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में नवोदय विद्यालय के जूनियर छात्रों का गुट समाहरणालय गेट पर विरोध प्रदर्शन कर रहा है. मामला जूनियर और सीनियर के बीच मारपीट का है. गौरतलब हो कि आठ दिसंबर की शाम को उस वक्त विद्यालय परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया जब दैनिक उपयोग के समान को लेकर नौवीं कक्षा के छात्र राजकिशोर टुड्डू व दसवीं के छात्र सुजीत कुमार के बीच बहस हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया. उसके बाद सदर डीएसपी के दलबदल के साथ विद्यालय पहुंचे तब जाकर मामला शांत हो पाया था.

आठ दिसंबर को हुए झगड़े में दसवीं के छात्र डंडा और रड लेकर आ गये थे और नौवीं के छात्रों से मारपीट की थी. मामले को लेकर विरोध कर रहे छात्र पहले भी जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दे चुके हैं. बताया जा रहा है कि प्रशासन के उदासीन रवैये को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया है.

Next Article

Exit mobile version