नये नोट लेकर नेपाल जा रहा युवक रास्ते में चढ़ा SSB के हत्थे
सुपौल : सशस्त्र सीमा बल ने भारत-नेपाल सीमा के पास से एक युवक को 2.4 लाख रुपये के साथ धर दबोचा है. युवक को एसएसबी ने पिलर संख्या 222 के पास से पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक कुनौली की एसएसबी की 40वीं बटालियन ने पेट्रोलिंग के दौरान युवक को संदिग्ध अवस्था में सीमा पार करते […]
सुपौल : सशस्त्र सीमा बल ने भारत-नेपाल सीमा के पास से एक युवक को 2.4 लाख रुपये के साथ धर दबोचा है. युवक को एसएसबी ने पिलर संख्या 222 के पास से पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक कुनौली की एसएसबी की 40वीं बटालियन ने पेट्रोलिंग के दौरान युवक को संदिग्ध अवस्था में सीमा पार करते हुए देखा. उसी वक्त संदेह होने पर युवक से पूछताछ की गयी. उसने बताया कि पैसे होटल में एक जूता बनाने वाली कंपनी के मालिक को पहुंचाने थे. इसी बीच एसएसबी के जवानों ने उसे पकड़ लिया.
उसके पास से दो लाख चालीस हजार रुपये की भारतीय करेंसी बरामद हुई है. एसएसबी ने उसकी बाइक को भी अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल युवक को सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया है. उसकी बाइक को जब्त कर विभाग कार्रवाई कर रहा है. इससे पूर्व एसएसबी ने दरभंगा के एक युवक को पैसे उस पार ले जाने के आरोप में गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप दिया था.