लड़के ने सरेआम लड़की की मांग में जबरन डाला सिंदूर

करजाइन : राघोपुर थाना क्षेत्र स्थित संचालित लखीचंद साहू उच्च विद्यालय के दसवीं कक्षा की छात्रा पूजा कुमारी (काल्पनिक नाम) की मांग में सोमवार को एक मनचले ने जबरदस्ती सिंदूर डाल दिया. इस घटना के बाद छात्रा द्वारा मचाये गये शोर से आस पड़ोस के लोग एकजुट हो गये. लोगों ने युवक को कब्जे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2016 8:12 AM
करजाइन : राघोपुर थाना क्षेत्र स्थित संचालित लखीचंद साहू उच्च विद्यालय के दसवीं कक्षा की छात्रा पूजा कुमारी (काल्पनिक नाम) की मांग में सोमवार को एक मनचले ने जबरदस्ती सिंदूर डाल दिया. इस घटना के बाद छात्रा द्वारा मचाये गये शोर से आस पड़ोस के लोग एकजुट हो गये. लोगों ने युवक को कब्जे में लेकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी. सूचना पाते ही राघोपुर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने घटनास्थल पर अविलंब पहुंच कर लड़का एवं लड़की को कब्जे में लेकर राघोपुर थाना लाया. वहीं थानाध्यक्ष ने दोनों परिजनों को इस बात की सूचना दी. इसके उपरांत कब्जे में लिए लड़का और लड़की को परिजनों के साथ पुलिस की अभिरक्षा में महिला थाना सुपौल भेज दिया.
जानकारी अनुसार राघोपुर थाना अंतर्गत एक राह चलते स्कूली छात्रा को विद्यालय जाने के क्रम में एक मनचले लड़का के द्वारा मांग में सिंदूर भर देने का सनसनीखेज घटना सामने आने के बाद दोनों परिवारों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है. छात्रा के परिजनों ने बताया कि सोमवार को सुबह के साढ़े नौ बजे रामबिशनपुर चकला निवासी नाबालिक छात्रा अपने घर से लखीचंद साहु उच्च विद्यालय सिमराही पढ़ने जा रही थी. छात्रा उक्त विद्यालय के दसवीं कक्षा की छात्रा है.
उक्त गांव के देव कुमार मंडल के पुत्र कुंदन कुमार ने लड़की का पीछा करते हुए विद्यालय के समीप पहुंच उसने लड़की को जबरन पकड़ कर उस के मांग में सिंदूर भर दिया. बताया कि जब वक्त लड़की के द्वारा हल्ला मचाया गया तो स्थानीय लोगों ने हल्ला सुन मनचला कुंदन को घेर कर तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी.

Next Article

Exit mobile version