पुलिस ने गिराया एजेंसी का शटर विवादों में निर्मल फूड वेवरेज

सुपौल : निर्मल बाबा का बोतल बंद फ्रूट जूस भी विवादों में है. मंगलवार को शिकायत मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शहर के चकला निर्मली स्थित निर्मल फूड वेवरेज की एजेंसी पर ताला लटका दिया. बताया गया कि कुछ स्थानीय लोगों द्वारा फ्रूट जूस निर्धारित एमआरपी से अधिक कीमत पर बेचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 6:46 AM

सुपौल : निर्मल बाबा का बोतल बंद फ्रूट जूस भी विवादों में है. मंगलवार को शिकायत मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शहर के चकला निर्मली स्थित निर्मल फूड वेवरेज की एजेंसी पर ताला लटका दिया. बताया गया कि कुछ स्थानीय लोगों द्वारा फ्रूट जूस निर्धारित एमआरपी से अधिक कीमत पर बेचे जाने की शिकायत की गयी थी. साथ ही जूस में नशीले पदार्थ की मिलावट की सूचना भी पुलिस को दी गयी थी. जिसके बाद सदर थाना के अनि उमेश सिंह को मौके पर भेजा गया.

अनि ने एजेंसी को तत्काल बंद करा दिया. साथ ही तहकीकात के लिए कुछ कागजात भी अपने साथ ले लिए. एजेंसी धारक अशोक यादव एजेंसी के ही किसी कार्य से पटना गये हुए हैं. ग्राहकों ने बताया कि एजेंसी पर मौजूद लोगों द्वारा 90 रुपये एमआरपी वाली फ्रूट जूस 120 रुपये तक की कीमत पर बेची जा रही थी. इसी बात को लेकर पहले तो कुछ ग्राहकों ने आनाकानी की, लेकिन जब एजेंसी पर मौजूद लोग इसके लिए तैयार नहीं हुए तो ग्राहकों ने पुलिस से शिकायत की.
सदर थानाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि फूड प्रोडक्ट में नशीला पदार्थ की शिकायत मिली थी. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों को जांच के लिए भेजा गया था. हालांकि इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक से भी बात की गयी, लेकिन उन्होंने मिलावट की बात से इनकार किया है. जांच की कार्रवाई उत्पाद विभाग के स्तर से ही होनी है. जबकि उत्पाद अधीक्षक किशोर कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. वही एजेंसी धारक अशोक के अनुसार फूड प्रोडक्ट की बिक्री के लिए उनके पास वैध लाइसेंस है.

Next Article

Exit mobile version