सुपौल में पागल सियार ने मचाया आतंक, दर्जनों को काटा, एक की मौत
सुपौल : बिहार के सुपौल थाना क्षेत्र के फुचटी कला गांव में पागल सियार ने आतंक मचा रखा है. अबतक उसने कई लोगों को काटकर घायल कर दिया है. पागल सियार का दहशत ऐसा ही घर से निकलने में भी ग्रामिणों को डर लग रहा है. वन विभाग की ओर से अभी तक कोई पहल […]
सुपौल : बिहार के सुपौल थाना क्षेत्र के फुचटी कला गांव में पागल सियार ने आतंक मचा रखा है. अबतक उसने कई लोगों को काटकर घायल कर दिया है. पागल सियार का दहशत ऐसा ही घर से निकलने में भी ग्रामिणों को डर लग रहा है. वन विभाग की ओर से अभी तक कोई पहल नहीं की गयी है. जबकि अबतक उसने अपने हमले से चार लोगों को बुरी तरह घायल कर दिया है जबकि एक की मौत हो गयी है. राजकीय अस्पताल में एंटी रैबिज वैक्सीन नहीं रहने की वजह से पीड़ितों को इलाज के लिये पटना पीएमसीच जाना पड़ रहा है.
हाल में सियार के काटने से गंभीर रूप से घायल राजेश शर्मा को डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है. वहीं गांव के ही मदन मिश्रा, मीना शर्मा और सुनील शर्मा सियार के काटने से गंभीर रुप से घायल हो गये हैं. उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.