अचानक खाते में पहुंचा बड़ा बैलेंस, डाकघर ने उठाया यह कदम
सुपौल : नोटबंदी के बाद कई सालों से बैलेंस की राह देख रहे खाली खातों की बहार आ गयी है. गाहे-बगाहे ऐसी खबरें आ रही हैं कि किसी के जीरो बैलेंस वाले एकाउंट में लाखों की नकदी आ गयी, तो किसी के एकाउंट में ज्यादा पैसे अचानक से आ गये. कुछ इसी तरह की घटना […]
सुपौल : नोटबंदी के बाद कई सालों से बैलेंस की राह देख रहे खाली खातों की बहार आ गयी है. गाहे-बगाहे ऐसी खबरें आ रही हैं कि किसी के जीरो बैलेंस वाले एकाउंट में लाखों की नकदी आ गयी, तो किसी के एकाउंट में ज्यादा पैसे अचानक से आ गये. कुछ इसी तरह की घटना हुई है बिहार के सुपौल जिले में. जहां कालाधन खपाने में लगे कुछ लोगों ने महावीर चौक स्थित डाकघर के एक खाते में अचानक 16 लाख रुपये डिपॉजिट कर दिये.
जानकारी के मुताबिक खाता मुख्यालय बाजार निवासी रूबी कुमारी का था. वह एक बचत खाता था. खाते में पैसेबहुतकम रहते थे, लेकिन अचानक 16 लाख रुपये आने से रूबी चौक गयी. रूबी जब पैसे की निकासी के लिये डाकघर पहुंची तब उसे यह सूचना मिली. डाकघर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल खाते को फ्रीज कर दिया है.