पशुपालक ज्ञानलाल यादव को मिला प्रथम पुरस्कार

सुपौल : कॉमफेड व राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला परिसर में आयोजित दो दिवसीय पशु मेला सह किसान गोष्ठी का समापन बुधवार को किया गया. समापन के मौके पर मेले में आये पशुपालकों को उनके सर्वश्रेष्ठ गाय व भैंस के लिए पुरस्कृत किया गया. पुरस्कृत में नकद राशि सहित प्रशस्ति पत्र पशुपालकों को दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 7:00 AM

सुपौल : कॉमफेड व राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला परिसर में आयोजित दो दिवसीय पशु मेला सह किसान गोष्ठी का समापन बुधवार को किया गया. समापन के मौके पर मेले में आये पशुपालकों को उनके सर्वश्रेष्ठ गाय व भैंस के लिए पुरस्कृत किया गया. पुरस्कृत में नकद राशि सहित प्रशस्ति पत्र पशुपालकों को दिया गया.

जिला उद्यान पदाधिकारी ज्ञानचंद्र के द्वारा प्रथम पुरस्कार खरैल पुनर्वास के पशुपालक ज्ञान लाल यादव को 20 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. वहीं द्वितीय पुरस्कार परियोजना निदेशक आत्मा पदाधिकारी राजन बालन के द्वारा कटैया की रहने वाली पिंकी कुमारी को 15 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया, जबकि तृतीय पुरस्कार कोसी सहकारी संघ के अध्यक्ष देव नारायण यादव के द्वारा कजहा के रहने वाले चंदन कुमार को पांच हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.

वहीं गौरवगढ़ के कपिलदेव यादव को प्रथम, अमहा के योगेंद्र यादव को द्वितीय व सपरदाहा के राजो यादव को तृतीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. मौके पर कोसी दुग्ध के निदेशक आरके सिंह के द्वारा किसान गोष्ठी में उपस्थित किसानों को दुग्ध उत्पादन के बारे में जानकारी दी गयी. वहीं दुग्ध संघ के पशु चिकित्सक डॉ राज कुमार रोशन, डॉ पवन कुमार व डॉ अमित कुमार के द्वारा पशुओं के नश्ल सुधार, पशुओं के खान-पान व चारा विकास सहित पशु प्रबंधन स्वच्छ दुग्ध उत्पादन, टीकाकरण आदि के बारे में बताये. मौके पर धीरेंद्र सिंह, अनिल सिंह, राजेंद्र यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version