व्यवस्था पर सवाल उठा रहे छात्र.

विभागीय उपेक्षा के कारण अबतक मरौना नहीं हुआ सुसज्जित मरौना : मरौना प्रखंड को अबतक अपना जमीन नसीब नहीं हो पाया है. कार्यालय कामकाज के लिए प्रखंड व अंचल कार्यालय को बेलही स्थित टीसीपी भवन में संचालित किया जा रहा है. 13 पंचायतों से सुसज्जित इस प्रखंड को कोसी का धारा ने दो भागों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2016 5:37 AM

विभागीय उपेक्षा के कारण अबतक मरौना नहीं हुआ सुसज्जित

मरौना : मरौना प्रखंड को अबतक अपना जमीन नसीब नहीं हो पाया है. कार्यालय कामकाज के लिए प्रखंड व अंचल कार्यालय को बेलही स्थित टीसीपी भवन में संचालित किया जा रहा है. 13 पंचायतों से सुसज्जित इस प्रखंड को कोसी का धारा ने दो भागों में विभक्त कर दिया है. लगभग 65 वर्ग किमी में फैला यह प्रखंड विकास की दौर में पीछे चल रहा है. प्रखंड कार्यालय से थाना की दूरी लगभग 25 से 30 किमी है. पूर्व पंचायत समिति सदस्य महावीर मस्ताना, पूर्व मुखिया सरफराज आलम,
पूर्व समिति सदस्य महेश कुमार, मुखिया अशोक कुमार, जयकृष्ण यादव आदि कहा कि इसी प्रखंड के काबीना मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव की छत्रछाया में भी कायाकल्प नहीं हुआ, तो न जाने कब होगा. खासकर घोघररिया पंचायत के खुखनाहा गांव, मरौना, खुशियाली, कुशमौल, परसौनी आदि गांवों के वृद्ध व महिलाओं को सरकारी लाभ से वंचित रहना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version