शिक्षक आते हैं लेट, पढ़ाई बाधित

बलुआ बाजार : छातापुर प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीनियां पंचायत स्थित संचालित उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेख टोला विद्यालय प्रबंधन की मनमरजी पर संचालित किया जा रहा है. विद्यालय प्रधान के इस कृत्य से छात्र व अभिभावकों में असंतोष का माहौल बना हुआ है. कई छात्रों ने बताया कि उक्त विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक अपने मन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2016 5:37 AM

बलुआ बाजार : छातापुर प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीनियां पंचायत स्थित संचालित उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेख टोला विद्यालय प्रबंधन की मनमरजी पर संचालित किया जा रहा है. विद्यालय प्रधान के इस कृत्य से छात्र व अभिभावकों में असंतोष का माहौल बना हुआ है. कई छात्रों ने बताया कि उक्त विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक अपने मन के मालिक है,

कब उन्हें विद्यालय आना है और कब जाना है. इसका निर्धारण विद्यालय प्रधान द्वारा तय किया जाता है. छात्रों ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित अधिकांश योजनाओं में विद्यालय प्रबंधन द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. छात्रों ने बताया कि मास्टर साहब प्राय: लेट आया करते हैं. लेकिन हेडमास्टर साहब कुछ भी नहीं करते. वहीं उक्त विद्यालय के अध्यक्ष जाहीदा खातून ने भी विद्यालय प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए बताया कि विद्यालय की व्यवस्था काफी खराब है.

बताया कि मिड डे मिल के तहत पकाये जाने वाले भोजन में गुणवत्ता की अनदेखी की जाती रही है. जिस कारण बच्चे भोजन करने से कतराते रहते हैं. बताया कि समस्या में सुधार लाये जाने की दिशा में वे विद्यालय प्रबंधन से कई बार अनुरोध किया. कई अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था से तंग आकर मो सालमीन ने लोक सूचना अधिकार के तहत बीइओ से वर्ष 2014-15 तथा 2015-16 में बांटी गयी पोशाक राशि और छात्रवृत्ति का ब्योरा मांगा. लेकिन कोई जवाब अभी तक नहीं मिला.

Next Article

Exit mobile version