शिव गुरु परिचर्चा आज
सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित चकला निर्मली में रविवार की शाम शिव गुरू परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी देते हुए शिव शिष्य अशोक झा ने बताया कि परिचर्चा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि शिव गुरु की दया ही वास्तविक दीक्षा है. बताया कि परिचर्चा में बड़ी […]
सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित चकला निर्मली में रविवार की शाम शिव गुरू परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी देते हुए शिव शिष्य अशोक झा ने बताया कि परिचर्चा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि शिव गुरु की दया ही वास्तविक दीक्षा है. बताया कि परिचर्चा में बड़ी संख्या में शिव शिष्य शिरकत करेंगे.