युवक को मारी गोली
पुरैनी : पुरैनी थाना क्षेत्र के सपरदह पंचायत अंतर्गत कड़ामा गांव के 35 वर्षीय सुबोध मंडल पर सोमवार की देर शाम करीब साढे छह बजे साजिश के तहत फोन कॉल कर चौक से करीब एक सौ मीटर दूर अज्ञात अपराधियों द्वारा दो गोली मारी गयी. जिसमें एक गोली सुबोध के कनपटी में लगी व दूसरी […]
पुरैनी : पुरैनी थाना क्षेत्र के सपरदह पंचायत अंतर्गत कड़ामा गांव के 35 वर्षीय सुबोध मंडल पर सोमवार की देर शाम करीब साढे छह बजे साजिश के तहत फोन कॉल कर चौक से करीब एक सौ मीटर दूर अज्ञात अपराधियों द्वारा दो गोली मारी गयी. जिसमें एक गोली सुबोध के कनपटी में लगी व दूसरी घटना स्थल पर जमीन में धसी मिली. वहीं घटना स्थल से पुलिस को एक खोखा भी बरामद हुआ है. सुबोध के पिता कामेश्वर मंडल के द्वारा दिये गये आवेदन पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की तफ्सीस में जुट गयी है. वहीं मंगलवार की सुबह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरूण कुमार दुबे भी घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिये. वहीं घायल सुबोध का ईलाज फिलहाल सहरसा में जारी है. जानकारी के अनुसार सुबोध मजदूरी कर गांव में ही जीवन यापन करता है. उसके दो पुत्र भी है.
सोमवार की सुबह जब वह कड़ामा चौक पर था तो इसी दौरान उसके मोबाईल पर कॉल आया और वह चौक से करीब एक सौ मीटर दुर एनएच एनएच की ओर चला गया. फिर वह कुछ देर बात खून से लथपथ गांव के एक झोला छाप डॉक्टर के घर पहुंचा जहां डॉक्टर के नहीं मिलने से वो फिर काफी तेजी से उस डीलर के पास गया. जहां वो काम करता था और चिखकर बताया की हमको गोली लगी है. फिर वो अपने घर दौड़ता हुआ आया उसके कनपटी में गोली लगी हुई थी और वो दर्द से कराह रहा था. परिजनों में हाहाकार मच गया.