भवन नहीं बनाने पर होगी प्राथमिकी

सरायगढ़ : बीआरसी कार्यालय चांदपीपर परिसर में प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक बीइओ हरिशचंद्र राय की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. बैठक में बीइओ श्री राय ने उपस्थित प्रधानाध्यापकों से विद्यालय निरीक्षण में जीविका दीदियों को पूर्ण सहयोग की अपील की. साथ ही वित्तीय वर्ष 2011-12 से 2015-16 तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2016 8:26 AM
सरायगढ़ : बीआरसी कार्यालय चांदपीपर परिसर में प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक बीइओ हरिशचंद्र राय की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. बैठक में बीइओ श्री राय ने उपस्थित प्रधानाध्यापकों से विद्यालय निरीक्षण में जीविका दीदियों को पूर्ण सहयोग की अपील की.
साथ ही वित्तीय वर्ष 2011-12 से 2015-16 तक विद्यालय शिक्षा समिति के खाते का अनुपयोगी अवशेष राशि को वापस कर उपयोगिता प्रमाणपत्र बीआरसी कार्यालय में जमा कराने को कहा. उन्होंने विद्यालय के अनामांकित व क्षितिज छात्रों की सूची प्रपत्र भर कर 30 दिसंबर तक जमा कराने तथा पोशाक व छात्रवृत्ति राशि हेतु विहित प्रपत्र 2016-17 का संख्यात्मक व सूची यथाशीघ्र बीआरसी में जमा कराने का निर्देश दिया. मद्य निषेध अभियान के तहत 21 जनवरी को प्रखंड में मानव शृंखला के निर्माण की सफलता पर विचार-विमर्श किया गया. वही प्रधान को हिदायत देते बीइओ श्री राय ने विद्यालय संचालन, मीनू के अनुरूप एमडीएम संचालन तथा बच्चों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया गया. बीइओ ने कहा कि जिन प्रधानाध्यापकों द्वारा राशि उठाव के बावजूद भवन निर्माण का कार्य नहीं कराया गया है, उनके विरुद्ध शीघ्र ही प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version