22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 बोतल नेपाली शराब के साथ एक गिरफ्तार

जब्त शराब के साथ पदाधिकारी. करजाइन : पुलिस ने रविवार की संध्या वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सहित 30 बोतल नेपाली शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष उदय कुमार ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे इसको लेकर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन […]

जब्त शराब के साथ पदाधिकारी.

करजाइन : पुलिस ने रविवार की संध्या वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सहित 30 बोतल नेपाली शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष उदय कुमार ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे इसको लेकर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन चेकिंग के क्रम में बायसी काली स्थान के तरफ से आ रहे बाइक सवार को संदेह के आधार पर रोका, लेकिन बाइक सवार चकमा देकर भागने का प्रयास किया, लेकिन उक्त स्थल पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया, जहां पुलिस ने अपराधी को थाना क्षेत्र के कदम चौक के पास धर दबोचा.
साथ ही बाइक की तलाशी लेने के क्रम में उसके पास से झोला से 30 बोतल नेपाली शराब बरामद किया. पुलिस ने बरामद शराब व बाइक सहित अपराधी को हिरासत में लेकर थाना लाया. गिरफ्तार अपराधी की पहचान अररिया जिला के बसमतिया निवासी दिलचन पासवान के रूप में किया गया. इधर, थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी मामले पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें