करजाइन : राघोपुर प्रखंड अंतर्गत करजाइन बाजार में सात निश्चय योजना के तहत कुशल युवा कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को किया गया. करजाइन स्थित नेशनल कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में कार्यक्रम का शुभारंभ एसएसबी एरिया ऑफिसर एसएस थापा व समाजसेवी डॉ रमेश प्रसाद यादव ने किया. मौके पर श्री थापा ने कहा कि संस्थान खुलने के बाद इस क्षेत्र के युवाओं को कौशल विकास योजना के तहत मिलने वाले लाभ का मौका मिलेगा. युवाओं को लाभ पाने के लिए अन्यत्र जाने की आवश्यकता नहीं होगी. वही समाजसेवी डॉ यादव ने कहा कि कौशल विकास केंद्र खुलने पर छात्र व छात्राओं को कई
प्रकार का प्रशिक्षण उपलब्ध होगा. ताकि युवाओं को समुचित तरीके से काम करने का अवसर प्राप्त होगा. समन्वयक महेश बागड़े ने इस योजना के तहत कराये जाने वाले सभी कोर्स के बारे में जानकारी दी. साथ ही उन्होंने बताया कि प्रत्येक कोर्स के लिए 80 छात्रों का एक ग्रुप बनाया जायेगा. मौके पर संस्थान के प्रदीप कुमार मेहता , अरुण कुमार, रामानंद यादव, उपेंद्र सहनोगिया, उपेंद्र साह, रंजीत कुमार परमेश्वर पासवान, रामावतार मेहता, सोनम कुमारी, मनिता कुमारी, सोनी कुमारी उपस्थित थे.