अपराध नियंत्रण और सुरक्षा के दृष्टिकोण विभिन्न स्थानों पर लगाये गये 92 सीसीटीवी कैमरे
विभिन्न स्थानों पर लगाये गये 92 सीसीटीवी कैमरे
वीरपुर नगर पंचायत क्षेत्र में नगर पंचायत कार्यालय की ओर से अपराध नियंत्रण और सुरक्षा के दृष्टिकोण से अब तक कुल 92 कैमरे लगाए गए हैं. जिससे आम लोगों के बीच जहां खुशी हैं तो दूसरी ओर लोगों ने सामान्य तौर पर होने वाले चोरी और छोटी-मोटी आपराधिक घटनाओं के कम होने की बात कह रहे हैं. पूछे जाने पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मयंक कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार नगर के मुख्य व अति व्यस्त चौक चौराहों पर कुल 92 कैमरे लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि कैमरा नगर पंचायत का है. जबकि जगहों का चयन थानाध्यक्ष ने किया है. चयनित जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं. ताकि अपराध को नियंत्रित किया जा सके. गोल चौक, स्टेट बैंक, हटिया चौक, बर्मा सेल, अस्पताल मोड़, एसएसबी कैंप, कारगिल चौक, सेंट्रल बैंक, हवाई अड्डा, विश्वकर्मा चौक, कुमार चौक, बस स्टैंड, हाईस्कूल, कोसी क्लब आदि जगहों को कैमरे से लैस किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है