12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी पूरी, नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा आज

सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित पांच केंद्रों पर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2017 रविवार को आयोजित की जायेगी. परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी मो हारुण ने बताया कि इस परीक्षा में जिले भर के तीन हजार 765 छात्र छात्रा शामिल होंगे. कदाचार मुक्त व […]

सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित पांच केंद्रों पर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2017 रविवार को आयोजित की जायेगी. परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी मो हारुण ने बताया कि इस परीक्षा में जिले भर के तीन हजार 765 छात्र छात्रा शामिल होंगे. कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा सफल कराये जाने हेतु जिला मुख्यालय स्थित पांच विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. शिक्षा कार्यालय से जारी पत्र के

अनुसार निर्मली व सदर प्रखंड के छात्रों के लिए सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. साथ ही किसनपुर प्रतापगंज के छात्र- छात्रा बवुजन विशेश्वर बालिका विद्यालय केंद्र पर परीक्षा देंगे. जबकि बसंतपुर, राघोपुर व सरायगढ़ भपटियाही के बच्चों के लिए टीसी उच्च विद्यालय केंद्र पर आयोजित परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला पब्लिक स्कूल पर छातापुर, त्रिवेणीगंज व मरौना प्रखंड तथा हजारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को बनाये गये केंद्र पर पिपरा प्रखंड के बच्चों परीक्षा में सम्मिलित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें