जेठ-जेठानी ने गर्भवती महिला को पीटा

मारपीट के कारण पीड़िता के शरीर से हुआ भारी मात्रा में रक्तस्राव और वह बेहोश हो गयी. बलुआ बाजार : भीमपुर थाना क्षेत्र जीवछपुर पंचायत के वार्ड नंबर तेरह में एक गर्भवती महिला अनिता देवी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी अनुसार पीड़िता के जेठ भोला मुखिया और जेठानी सैनकी देवी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2017 7:19 AM

मारपीट के कारण पीड़िता के शरीर से हुआ भारी मात्रा में रक्तस्राव और वह बेहोश हो गयी.

बलुआ बाजार : भीमपुर थाना क्षेत्र जीवछपुर पंचायत के वार्ड नंबर तेरह में एक गर्भवती महिला अनिता देवी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी अनुसार पीड़िता के जेठ भोला मुखिया और जेठानी सैनकी देवी का लंबे समय से जमीन विवाद के कारण अक्सर लड़ाई होता था. लेकिन पीड़िता पंच व समाज पर मामला छोड़, इस विवाद से दूर रहती थी. रविवार को जेठ और जेठानी किसी बात को लेकर एक बार फिर महिला से उलझ गये. जिसके बाद पीड़िता के साथ लात-मुक्का से मारपीट करने लगे. पत्नी के साथ मारपीट होता देख उसके पति संजीव मुखिया भी बचाने गये. लेकिन दोनों ने उसके साथ भी मारपीट की.
इसके बाद ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत किया. इधर मारपीट के कारण पीड़िता के गुप्तांग से खून निकलने लगा और वो बेहोश हो गयी. उपस्थित लोग दोनों पीड़ितों को लेकर थाना पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज करायी गयी. थानाध्यक्ष द्वारा महिला को उपचार के लिए चिकित्सक के पास भेज दिया गया. इधर उसके पति द्वारा आवेदन तैयार किया जा रहा था. जबकि घटना के बाद जेठ और जेठानी मौके से फरार बताये जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version