शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करते माता-पिता.
Advertisement
बेटी नहीं करती थी बीडीओ के घर काम
शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करते माता-पिता. बीडीओ के िखलाफ यौन उत्पीड़न का मामला कथित पीड़िता के अभिभावकों ने अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सुपौल के समक्ष किया शपथ पत्र दाखिल बीडीओ ने वरीय अधिकारियों से की सुरक्षा की मांग सुपौल : किसनपुर बीडीओ के मामले में न राजनीति थम रही है और न ही विवादों का दौर […]
बीडीओ के िखलाफ यौन उत्पीड़न का मामला
कथित पीड़िता के अभिभावकों ने अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सुपौल के समक्ष किया शपथ पत्र दाखिल
बीडीओ ने वरीय अधिकारियों से की सुरक्षा की मांग
सुपौल : किसनपुर बीडीओ के मामले में न राजनीति थम रही है और न ही विवादों का दौर खत्म हो रहा है. सोमवार को जहां, बीडीओ के पक्ष में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किसनपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया. वहीं राजद ने किसनपुर के ही गोल चौक पर बीडीओ के विरोध में धरना दिया. वहीं मंगलवार को इस प्रकरण में नया मोड़ तब आया जब जिस यौन शोषण के आरोप को लेकर हाय-तौबा मचायी जा रही है, उससे महिला के माता-पिता ने साफ तौर पर किनारा कर लिया. अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सुपौल के समक्ष दोनों ने शपथ पत्र दाखिल किया.
इसमें स्पष्ट किया गया कि बीडीओ के घर तथाकथित पीड़िता ने कभी काम ही नहीं किया. अभिभावकों ने बीडीओ के विरुद्ध महिला थाना में दर्ज कांड संख्या 02/17 को भी गलत बताया है. अभिभावकों ने बताया कि 03 जनवरी को महिला थाना में कांड दर्ज होने के बाद से उनकी बेटी घर नहीं लौटी है. उसे कुछ लोग अपने साथ ले गये हैं.
इधर, तथाकथित पीड़िता के अभिभावकों का बयान दंडाधिकारी के समक्ष दर्ज होने के बाद बीडीओ गोपाल कृष्णन भी खुल कर सामने आ गये हैं. उन्होंने कहा है कि वे पूर्व में ही कह चुके हैं कि मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है. राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है. इसकी पुष्टि अभिभावकों के बयान से भी हो जाती है. उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद महिला कहां है, इसकी भी जांच होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने खुद पर लगे आरोपों की भी सीबीआइ जांच कराने की मांग की है. कहा है कि जांच में सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा. कुछ लोग उनकी आवाज को जबरन दबाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनके नकारात्मक प्रयासों को सफल होने नहीं दिया जायेगा. बीडीओ ने राजनीतिक साजिश के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारियों से भी सुरक्षा उपलब्ध कराने की अपील की है. कहा है कि जिस प्रकार उनके विरुद्ध लगातार साजिशों का दौर जारी है, उनकी जान को भी खतरा महसूस होने लगा है. गौरतलब है कि 03 जनवरी को महिला थाना में बीडीओ के विरुद्ध यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया गया है. इसमें सूचक ने कहा है कि वह बीडीओ के घर काम करती थी. इसी क्रम में नौकरी का झांसा देकर उसके साथ अवैध संबंध स्थापित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement