जदिया : थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पूरब पंचायत के वार्ड नंबर पांच साह टोला में रविवार की शाम चूल्हे से निकली चिनगारी से तीन परिवार के करीब आधा दर्जन घर जलकर खाक हो गया. इस घटना में लाखों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. पीड़ित गृह स्वामियों ने बताया कि चूल्हे से निकली चिनगारी ने तीन परिवार के करीब आधा दर्जन घरों को अपनी चपेट में ले लिया. पीड़ित गुरचुन साह, बीजो साह व शिवन साह ने बताया कि इस घटना में उनके घर सहित नगद, बर्तन,
फर्नीचर, अनाज व कपड़ा जल कर राख हो गया. बताया कि ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को भी दी गयी. लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड कर्मी दमकल वाहन लेकर पहुंचे. तक तक ग्रामीणों द्वारा आग पर लगभग काबू पा लिया गया था. इधर घटना के बाद से पीड़ित परिवारों में कोहराम जैसी स्थिति बनी हुई है. कड़ाके के ठंड में सभी बेघर पीड़ित परिवार सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि पर टकटकी लगाये हुए हैं.
इधर घटना की जानकारी मिलते ही जदिया पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. वहीं स्थानीय मुखिया दिनेश प्रसाद यादव, पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार, पूर्व जिप सदस्य श्याम यादव ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव मदद हेतु सहयोग देने की बात कही.