एसडीएम के खिलाफ परिवाद पत्र हुआ दायर आरोप. पंचायत चुनाव से जुड़ा है मामला
सुनवाई की अगली तारीख में सदर एसडीएम नदीमुल गफ्फर सिद्दीकी को उपस्थित होने को कहा गया है. सुपौल : किसनपुर बीडीओ गोपाल कृष्णन के अनुरोध पर मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सारंगधर उपाध्याय के न्यायालय में सदर एसडीएम एनजी सिद्दीकी के विरुद्ध परिवाद पत्र दायर कर लिया गया. दायर परिवाद संख्या 625/16 की सुनवाई की […]
सुनवाई की अगली तारीख में सदर एसडीएम नदीमुल गफ्फर सिद्दीकी को उपस्थित होने को कहा गया है.
सुपौल : किसनपुर बीडीओ गोपाल कृष्णन के अनुरोध पर मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सारंगधर उपाध्याय के न्यायालय में सदर एसडीएम एनजी सिद्दीकी के विरुद्ध परिवाद पत्र दायर कर लिया गया. दायर परिवाद संख्या 625/16 की सुनवाई की अगली तारीख में सदर एसडीएम नदीमुल गफ्फर सिद्दीकी को उपस्थित होने को कहा गया है. मामले को लेकर बीडीओ गोपाल कृष्णन द्वारा ही पहले आवेदन दाखिल किया गया था. इसमें गत वर्ष 21 अप्रैल को चुनाव आयोग के नियमों के विरुद्ध प्रखंड प्रमुख के निर्वाचन कार्य में बतौर दंडाधिकारी नियुक्त करने की शिकायत की गयी थी. इसके साथ ही इस संबंध में बीडीओ ने न्यायालय को कई साक्ष्य भी उपलब्ध कराये थे. न्यायाधीश ने उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर संज्ञान लेते हुए परिवाद पत्र दायर कर लिया.
जानकारी अनुसार 21 अप्रैल को किसनपुर प्रखंड प्रमुख के चुनाव में बतौर दंडाधिकारी बीडीओ गोपाल कृष्णन को चुनाव तिथि के दिन ही तैनात कर दिया गया, जबकि आयोग के नियमों के अनुसार संबंधित प्रखंड के बीडीओ को निर्वाचन संबंधी किसी भी कार्य में नहीं लगाया जाना था. यहां दिलचस्प यह भी है कि बीडीओ को इसके लिए पुलिस बल भी उपलब्ध नहीं कराया गया था. बीडीओ का आरोप यह भी है कि नियम के विपरीत ड्यूटी से इनकार करने पर उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया गया. इसी को लेकर बीडीओ के आवेदन पर मंगलवार को न्यायालय में परिवाद पत्र दाखिल कर लिया गया. इसके बाद बीडीओ ने कहा कि अधिकारियों के दबाव के बीच अब न्यायालय से ही उन्हें आस है.