11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्धारित दूरी पर तैनात रहेंगे दंडाधिकारी व पुलिस बल

निर्मली : प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में आगामी 21 जनवरी को मद्य निषेध अभियान के तहत आयोजित मानव शृंखला निर्माण की सफलता को ले कर प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी व को-ऑर्डिनेटर की बैठक बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी परशुराम सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर नोडल पदाधिकारी सह बिहार सरकार शिक्षा विभाग के […]

निर्मली : प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में आगामी 21 जनवरी को मद्य निषेध अभियान के तहत आयोजित मानव शृंखला निर्माण की सफलता को ले कर प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी व को-ऑर्डिनेटर की बैठक बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी परशुराम सिंह की अध्यक्षता में हुई.

मौके पर नोडल पदाधिकारी सह बिहार सरकार शिक्षा विभाग के उप निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि 21 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला सफल बनाने के लिए सभी सेक्टर पदाधिकारी व को-ऑर्डिनेटर को सक्रिय होकर कार्य करना होगा. कहा कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 12 किलोमीटर एवं नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत तीन किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बना कर लोगों को नशा मुक्ति हेतु जागरूक किया जायेगा. जिसमें सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से ध्यान रखेंगे. कहा कि प्रत्येक किलोमीटर की दूरी पर दंडाधिकारी पुलिस बल के साथ तैनात रहेंगे. साथ ही उपस्थित अन्य अधिकारियों को लोगों की सुविधा हेतु पेयजल,
शौचालय, वाहन पार्किंग की व्यवस्था अपने देखरेख में कराने का निर्देश दिया गया. नोडल पदाधिकारी ने कहा कि मानव शृंखला निर्माण के दौरान बच्चों व महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जायेगा. मौके पर एसडीएम अरुण कुमार सिंह, एसडीपीओ संतोष कुमार, डीपीओ राजेंद्र प्रसाद भगत, पीओ विनय कुमार सिंह, बीइओ परमानंद यादव, कार्यपालक पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, पूर्व प्रमुख अरविंद कुमार गुप्ता, सेक्टर पदाधिकारी उमाकांत साह, जेई प्रमोद ब्रह्मचारी, विनोद कुमार चौधरी सहित को-ऑर्डिनेटर रामनरेश यादव, बद्री नारायण वर्मा, जयप्रकाश साह, ध्यानी राम वचन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें