सबों का सहयोग जरूरी मानव शृंखला . सेटेलाइट से किया जायेगा रिकार्ड

21 जनवरी को मानव शृंखला का निर्माण ऐतिहासिक होगा. दिन के 12:15 बजे से 01:00 बजे के बीच सेटेलाइट व ड्रोन कैमरा के माध्यम से मानव शृंखला को रिकॉर्ड किया जायेगा. छातापुर : मुख्यालय स्थित सुरपत सिंह उच्च विद्यालय परिसर में बुधवार को मानव शृंखला की तैयारी को लेकर प्रशासनिक अधिकारी, कर्मी व स्थानीय लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 4:36 AM

21 जनवरी को मानव शृंखला का निर्माण ऐतिहासिक होगा. दिन के 12:15 बजे से 01:00 बजे के बीच सेटेलाइट व ड्रोन कैमरा के माध्यम से मानव शृंखला को रिकॉर्ड किया जायेगा.

छातापुर : मुख्यालय स्थित सुरपत सिंह उच्च विद्यालय परिसर में बुधवार को मानव शृंखला की तैयारी को लेकर प्रशासनिक अधिकारी, कर्मी व स्थानीय लोगों की बैठक बीडीओ परवेज आलम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अपर समाहर्ता सह डीडीसी अखिलेश कुमार झा, त्रिवेणीगंज एसडीएम अरविंद कुमार, एसडीपीओ चंद्रशेखर विद्यार्थी, डीसीएलआर गोपाल कुमार आदि भी शामिल हुए. मौके पर डीडीसी ने कहा कि 21 जनवरी को मानव शृंखला का निर्माण ऐतिहासिक होगा. दिन के 12:15 बजे से 01:00 बजे के बीच सेटेलाइट व ड्रोन कैमरा के माध्यम से मानव शृंखला को रिकॉर्ड किया जायेगा. उन्होंने इस ऐतिहासिक क्षण में लोगों से भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का अनुरोध किया. कहा कि इसकी सफलता भी प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है.
डीडीसी ने कहा कि शराबबंदी के बाद से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में परिवर्तन आया है. इसका संदेश जन-जन तक जाये, इसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक है.
वही एसडीएम ने कहा कि मानव शृंखला को सफल बनाने में सबकी सहभागिता महत्वपूर्ण है. इसका आयोजन उत्सवी माहौल में होगा. प्रखंड क्षेत्र अवस्थित एनएच 57 व एसएच 91 पर मानव शृंखला के लिए दूरी और संख्या के हिसाब से पदाधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में 63 किलोमीटर में मानव शृंखला का निर्माण होगा. इसमें करीब 01 लाख 26 हजार मानव की आवश्यकता होगी. यहां पल-पल की निगरानी करने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किये गये हैं. वहीं एसडीपीओ ने कहा कि बैठक में आप सबों की मौजूदगी यह साबित करती है कि निश्चित रूप से मानव शृंखला का आयोजन सफल होगा. पूर्ण शराबबंदी को लेकर आम लोगों का जो नजरिया दिख रहा है, वह निश्चित तौर पर भविष्य में बेहतर समाज का निर्माण करेगा. इसे आने वाली पीढ़ी हमेशा याद करेगी. बैठक के उपरांत उच्च विद्यालय परिसर से पद यात्रा निकाली गयी. इसमें सैकड़ों की संख्या में सरकारी कर्मी व आमलोग शामिल हुए. बैठक में डीपीओ स्थापना अमर भूषण, बीइओ लल्लू पासवान, सीओ लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंसस, सरपंच, सहित साक्षरता के प्रखंड सचिव उमेश कुमार उजाला, केआरपी पूनम पाठक, जीविका के समन्वयक, बीआरसीसी श्यामलाल मंडल सुमन, प्रदीप कुमार, संतोष ठाकुर, देवनारायण मंडल, जमालउद्दीन, सीआरसीसी ओमप्रकाश कुमार, मिथिलेश कुमार मधुकर, रणधीर कुमार, वीरेंद्र उरांव, देवनारायण मुखिया, अशोक कुमार यादव, रमेश कुमार सिंह, शैलेंद्र
कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version