चापीन गांव में अगलगी के दौरान दो घर जले
बलुआ बाजार : भीमपुर थाना क्षेत्र के ठुठी पंचायत के चापीन गांव स्थित वार्ड नंबर छह में बुधवार को हुई अगलगी में दो घर जल कर राख हो गये. जानकारी अनुसार मो जमालुद्दीन के घर भोजन बनाने के क्रम में चूल्हा की चिंगारी से आग लग गया. फूस का घर रहने कारण आग लगने के […]
बलुआ बाजार : भीमपुर थाना क्षेत्र के ठुठी पंचायत के चापीन गांव स्थित वार्ड नंबर छह में बुधवार को हुई अगलगी में दो घर जल कर राख हो गये. जानकारी अनुसार मो जमालुद्दीन के घर भोजन बनाने के क्रम में चूल्हा की चिंगारी से आग लग गया. फूस का घर रहने कारण आग लगने के कुछ ही क्षणों में सब कुछ स्वाहा हो गया. हालांकि परिजन किसी प्रकार अपनी जान बचाने में सफल रहे. घटना में पड़ोस के मो आलम का घर भी आग की चपेट में आ गया. घटना में हजारों के संपत्ति के क्षति का अनुमान है.
ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना के बाद सीआइ नवीन सिंह तथा कर्मचारी हरेंद्र सिंह सहित भीमपुर थानाध्यक्ष ने घटना स्थल का जायजा लिया. साथ ही पीड़ित परिवार को भरसक सहयोग का आश्वासन दिया गया.