चाकू का भय दिखा कर बालिका के साथ दुष्कर्म

छातापुर : थाना क्षेत्र के प्रतापनगर में एक बालिका के साथ दुष्कर्म किया गया. घटना बीते गुरुवार की रात की बतायी जाती है. घटना के बाद दो दिनों तक शारीरिक और मानसिक रूप से टूट चुकी बालिका की फिक्र किसी को नहीं रही. रविवार को इलाज के लिए छातापुर पीएचसी लायी गयी पीड़िता का प्राथमिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2014 6:50 AM

छातापुर : थाना क्षेत्र के प्रतापनगर में एक बालिका के साथ दुष्कर्म किया गया. घटना बीते गुरुवार की रात की बतायी जाती है. घटना के बाद दो दिनों तक शारीरिक और मानसिक रूप से टूट चुकी बालिका की फिक्र किसी को नहीं रही. रविवार को इलाज के लिए छातापुर पीएचसी लायी गयी पीड़िता का प्राथमिक उपचार किया गया.

इसके बाद नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पीड़िता के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इधर, घटना के बाद से ही आरोपी फरार है. मामले को रफा दफा करने की कोशिश समाज के तथाकथित पंचों द्वारा होती रही. इस कवायद में तीन दिन गुजर गये. इस दौरान पीड़िता दर्द से कराहती रही और पंचों द्वारा मामले की लीपा पोती का प्रयास जारी रहा.

दो बच्चों का पिता है आरोपी : रामपुर पंचायत के प्रतापनगर गांव में गुरुवार की रात 12 वर्षीया पीड़िता रात का खाना खाकर अपने भाभी के साथ घर में सो रही थी. नरपतगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी व दो बच्चों के पिता सोहराब पिता मो आलम देर रात किवाड़ तोड़ कर पीड़िता के घर में घुस गया और चाकू का भय दिखा कर दोनों को कब्जे में ले लिया.

बालिका द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने चाकू से प्रहार कर उसके कपड़े को फाड़ दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के वक्त कोई भी पुरुष सदस्य घर में नहीं था. पीड़िता के माता-पिता व भाई जब शुक्रवार को वापस घर पहुंचे तब घटना की जानकारी दी गयी.

मामला रफा दफा करने की कोशिश

मामले को रफा-दफा करने के लिए आरोपी के शुभचिंतकों ने दबाव बना कर पंचायत बुलायी. पीड़िता के परिजन नहीं माने. थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि दुष्कर्म का आरोपी घटना की रात से ही फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए नरपतगंज पुलिस के सहयोग से संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में उपचार के बाद पीड़िता का मेडिकल व 164 का बयान करवाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version