सूअर के हमले से एक जख्मी

छातापुर. थाना क्षेत्र के चुन्नी पंचायत स्थित सुरसर तटबंध के समीप गुरुवार की शाम जंगली सूअर के हमले में एक किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी मुख्यालय स्थित ब्लॉक चौक निवासी 40 वर्षीय विशेश्वर साह का उपचार स्थानीय पीएचसी में कराया गया. जख्मी श्री साह ने बताया कि वह फसल देखने अपने खेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2017 9:18 AM
छातापुर. थाना क्षेत्र के चुन्नी पंचायत स्थित सुरसर तटबंध के समीप गुरुवार की शाम जंगली सूअर के हमले में एक किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी मुख्यालय स्थित ब्लॉक चौक निवासी 40 वर्षीय विशेश्वर साह का उपचार स्थानीय पीएचसी में कराया गया. जख्मी श्री साह ने बताया कि वह फसल देखने अपने खेत गये थे. इसी क्रम में अचानक जंगली सूअर ने उस पर हमला बोल दिया. जिसके कारण उसके एक पैर में गंभीर चोटें आयी हैं. इधर जंगली सूअर के इस हमले से क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है. छातापुर-चुन्नी पक्की सड़क पर जंगली सूअरों की लगातार हलचल देखी जा रही है. इस इलाके में सूअर खुलेआम विचरण करते हैं. जिसके कारण किसान खौफजदा हैं.

Next Article

Exit mobile version