लोगों ने उत्साह के साथ लिया हिस्सा
जदिया : नशामुक्ति के समर्थन में पूर्व से आयोजित मानव शृंखला कार्यक्रम में लोगों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. शृंखला में शामिल होने वाले लोगों ने पूर्वाह्न 10.45 बजे से ही एसएच-91 व एनएच-327 ई पर एकजुट होने लगे. 11.30 बजे लोगों का कारवा इस कदर जुटा कि सड़क छोटी नजर आने लगी. लोग सड़क के […]
जदिया : नशामुक्ति के समर्थन में पूर्व से आयोजित मानव शृंखला कार्यक्रम में लोगों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. शृंखला में शामिल होने वाले लोगों ने पूर्वाह्न 10.45 बजे से ही एसएच-91 व एनएच-327 ई पर एकजुट होने लगे. 11.30 बजे लोगों का कारवा इस कदर जुटा कि सड़क छोटी नजर आने लगी.
लोग सड़क के दोनों किनारे स्वतः ही लाइन में खड़े होकर नशामुक्ति के समर्थन में इतिहास रच दिया. मानव शृंखला कार्यक्रम में आये लोगों का उत्साह देखने लायक था. कार्यक्रम में सरकारी-गैर सरकारी संस्थान सहित जनप्रतिनिधियों ने भाग लेकर नशा मुक्त हो मेरा प्रदेश का संदेश दिया. इस मौके पर जनप्रतिनिधियों के द्वारा जगह जगह पेयजल की व्यवस्था की गयी थी. जबकि विधि व्यवस्था में थानाध्यक्ष खुद जुटे थे.