profilePicture

रोजगार गारंटी के नाम पर मजदूरों के साथ ठगी, किया धरना-प्रदर्शन

निर्मली : बेलही पंचायत मनरेगा मजदूर संघ के तत्वावधान में मजदूरों ने अनुमंडल मुख्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया. धरना कार्यक्रम में शिव कुमार मंडल के नेतृत्व में सैकड़ों मजदूर अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी किया. सभी प्रदर्शनकारी मजदूर भ्रष्टाचारी बंद करो, मजदूरों को काम दो सहित अन्य नारेबाजी भी किया. मजदूरों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 4:23 AM

निर्मली : बेलही पंचायत मनरेगा मजदूर संघ के तत्वावधान में मजदूरों ने अनुमंडल मुख्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया. धरना कार्यक्रम में शिव कुमार मंडल के नेतृत्व में सैकड़ों मजदूर अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी किया. सभी प्रदर्शनकारी मजदूर भ्रष्टाचारी बंद करो, मजदूरों को काम दो सहित अन्य नारेबाजी भी किया. मजदूरों ने बताया कि विभाग द्वारा उनके साथ सौ दिन रोजगार की गारंटी के नाम पर ठगी की जा रही है. बताया कि एक तो मरौना प्रखंड में मजदूरों का जॉब कार्ड भी नहीं बनाया जा रहा है. साथ ही जिन मजदूरों का जॉब कार्ड बना हुआ है. उसे कार्य भी मुहैया नहीं करायी जा रही है.

प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार द्वारा निर्धारित दर से काफी कम कीमत पर मजदूरों से कार्य करवाया जा रहा है. कहा कि 14 दिन कार्य किये जाने पर भी मजदूरों को रोजगार सेवक व कनीय अभियंता द्वारा महज 1300 रूपये राशि प्रदान की जाती है. मजदूरों के खून-पसीने की मेहनत की कमाई का कर्मियों द्वारा लूट-खसोट की जाती है.
धरना प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह को एक आवेदन समर्पित किया. मजदूरों द्वारा आवेदन मिलने पर एसडीओ अरूण कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी रमेश कुमार से स्पष्टीकरण पूछते हुए सात दिनों के अंदर प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा. मौके पर उपस्थित बेलही पंचायत के मुखिया सिंहेश्वर प्रसाद ने एसडीओ श्री सिंह को बताया कि मजदूरों के काम के हिसाब से भुगतान कर दिया गया है. जिसके बाद एसडीओ श्री सिंह ने मनरेगा जेई व रोजगार सेवक को निर्देश देते हुए कहा कि किये गए कार्य की पुनः नापी कर मजदूरी को उनकी उचित मजदूरी का भुगतान किया जाय.

Next Article

Exit mobile version