शराबबंदी से हर कोई खुश : स्वाति साधना
सुपौल : बीबीसी कॉलेज सुपौल की प्राचार्य स्वाति साधना ने कहा है कि शराबबंदी से हर तबके के लोग खुश हैं. मंगलवार को कॉलेज परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रीमती साधना ने कहा कि शाम के समय तो बहू-बेटियों का घर से निकलना दुर्लभ हो गया था, आज सब चैन से हैं. शहर […]
सुपौल : बीबीसी कॉलेज सुपौल की प्राचार्य स्वाति साधना ने कहा है कि शराबबंदी से हर तबके के लोग खुश हैं. मंगलवार को कॉलेज परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रीमती साधना ने कहा कि शाम के समय तो बहू-बेटियों का घर से निकलना दुर्लभ हो गया था, आज सब चैन से हैं. शहर से लेकर गांव तक कहीं भी किसी से बात कर लीजिये सीएम नीतीश कुमार के इस फैसले का सराहना करते हुए ही लोग मिलेंगे. मौके पर धीरेंद्र कुमार, नरेश कुमार यादव, शंभू यादव, ललन कुमार यादव, रामविलास यादव, प्रकाश कुमार लालू आदि मौजूद थे.