महिला सहित नौ गिरफ्तार सफलता. बैटरी का अंतरराज्यीय चोर गिरोह का हुआ भंडाफोड़

मोबाइल टावर बैटरी व सोलर प्लेट की चोरी की घटना जिले में जोर पकड़ लिया था. इसको लेकर अंतरराज्यीय गिरोह की संलिप्तता की बात सामने आयी है. सदर एसडीपीओ विद्या सागर के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई में पुलिस को मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसमें एक महिला सहित कुल नौ लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2017 6:09 AM

मोबाइल टावर बैटरी व सोलर प्लेट की चोरी की घटना जिले में जोर पकड़ लिया था. इसको लेकर अंतरराज्यीय गिरोह की संलिप्तता की बात सामने आयी है. सदर एसडीपीओ विद्या सागर के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई में पुलिस को मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसमें एक महिला सहित कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.

सुपौल : जिले के विभिन्न हिस्सों में हाल के दिनों में मोबाइल टावर बैटरी व सोलर प्लेट की चोरी की घटनाओं ने जोर पकड़ लिया था. जिसको लेकर अंतरराज्यीय गिरोह की संलिप्तता की बात सामने आयी है. सदर एसडीपीओ विद्या सागर के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई में पुलिस को मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. बुधवार को पुलिस ने मामले में एक महिला सहित कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक डाॅ कुमार एकले ने बुधवार को सदर थाना परिसर में दी. प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि सर्वप्रथम अहले सुबह पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी.
जिसके बाद उनकी निशानदेही पर एक के बाद एक कुल नौ लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. बताया कि गिरफ्तार चोरों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. गिरोह के दो सरगना फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, लेकिन उनकी पहचान हो चुकी है और शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. एसपी ने यह भी बताया कि गिरोह को मूल रूप से पश्चिम बंगाल के मालदा से संचालित किया जाता था. चोरी के लिए गिरोह स्थानीय लोगों का इस्तेमाल करता था. चोरों के पास से चोरी गयी दो वोल्ट की 23 ड्राइ सेल बैटरी व छह सोलर प्लेट बरामद किया गया है.
ग्रामीणों के सहयोग से हुआ गिरोह का पर्दाफाश: मंगलवार की रात लोकहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत अमहा पंचायत के लतराहा गांव में अवस्थित एटीसी (वोडाफोन की सहयोगी कंपनी) के मोबाइल टावर से चोरों ने एक साथ दो वोल्ट की 24 बैट्री की चोरी कर ली. जिसके तुरंत बाद गार्ड उमेश यादव को मोबाइल पर लो-वोल्टेज आपूर्ति का संदेश प्राप्त हुआ. वह टावर के पास पहुंचा, जहां से बैटरी गायब थी. करीब दो घंटे तक आसपास के इलाके में खाक छाना गया, लेकिन चोरों का कोई पता नहीं चला. इसके बाद ग्रामीण ताक लगाये हुए आसपास के इलाके में बैठे थे. रात करीब 02:15 बजे चोर वापस मौके पर पहुंचे
और गाड़ी जैसे ही चालू किया, ग्रामीणों ने धावा बोल दिया. इसके बाद आशय की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ विद्या सागर ने तत्काल लोकहा ओपी पुलिस अध्यक्ष अनमोल कुमार को भी निर्देश दिया. जबकि स्वयं भी सदर थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने चोरी के लिए प्रयोग में लाये जा रहे ऑटो सहित चोर किसनपुर थाना क्षेत्र के चौहट्टा निवासी मो सहादत तथा जिला मुख्यालय के गौरवगढ़ निवासी शिवशंकर चौधरी को गिरफ्तार कर ली. वही लंबी तहकीकात के बाद मौके से चोरी गयी 23 बैटरी बरामद की गयी. शिवशंकर ऑटो चालक है और गिरोह के लिए कार्य करता है.
चोरों की निशानदेही पर गिरफ्तार हुआ सरगना
सदर थाना परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि लौकहा में गिरफ्तार दोनों चोर की निशानदेही पर पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी की गयी. जिसमें एक महिला सहित कुल 09 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसमें खास बात यह है कि कबाड़ का कारोबार करने वाली एक दंपत्ति भी पुलिस के हत्थे चढ़ी है. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 निवासी बाबाजी चौधरी व उसकी पत्नी कारी देवी पर आरोप है कि दोनों चोरी गयी बैटरी को अवैध तरीके से खरीददते और बेचते थे. इसके अलावा किसनपुर थाना क्षेत्र के नौआ बाखर से सिकेंद्र यादव नामक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गयी है, जो चोरों से चुरायी गयी बैटरी व सोलर प्लेट खरीददता था और ग्रामीण इलाके में ही इसे बेच देता था. पुलिस ने निशानदेही के आधार पर गिरोह के सरगना पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत इंगलिश बाजार थाना क्षेत्र निवासी मजीर उल शेख को भी गिरफ्तार किया है. जिससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है. जबकि मामले में मालदा जिले के ही सुर्यापुर निवासी मो सलीम सहित सुपौल जिला अंतर्गत किसनपुर थाना क्षेत्र के चौहट्टा निवासी विपिन दास व चैनसिंहपट्टी निवासी मो अताबुल को भी गिरफ्तार किया गया है.
किसनपुर से बरामद हुआ चोरी का सोलर प्लेट
लोकहा ओपी क्षेत्र में बैटरी चोर गिरोह के सदस्य की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चोरों से पूछताछ की. जिसके बाद उनके निशानदेही पर अन्य जगहों पर भी छापेमारी की गयी. किसनपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के नौआ बाखर से सिकंदर यादव की गिरफ्तारी की गयी. उसके घर से चोरी गयी आधा दर्जन सोलर प्लेट बरामद हुई.
बताया गया कि इन सोलर प्लेटों को मिनी वाटर प्लांट से चोरी की गयी थी. सिकंदर भी इसी चोर गिरोह में शामिल था और वह गिरोह के लिए आदमी भी तैयार करता था. प्रेस वार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ विद्या सागर, सदर थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, किसनपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, सरायगढ़-भपटिहयाही थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र, लोकहा ओपी अध्यक्ष अनमोल कुमार, अनि ब्रजेश कुमार चौहान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version