सुपौल : सदर प्रखंड के कर्णपुर से शुक्रवार को बच्चे के साथ जिला मुख्यालय में खरीदारी के लिए आयी एक महिला लापता हो गयी. जिसे शनिवार को परिजनों ने महावीर चौक से एक ऑटो से खगड़िया निवासी एक अन्य महिला के साथ बरामद किया. लापता महिला नशे की हालत में लग रही थी. इस कारण है कि वह अपने परिजनों को भी ठीक तरीके से नहीं पहचान पा रही थी, जबकि अपरिचित महिला उसे अपना रिश्तेदार बताने लगी. कुछ देर महावीर चौक पर इस नोक-झोंक के कारण मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी
और अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. बाद में परिजन दोनों को लेकर सदर थाना पहुंचे, जहां स्थिति सामान्य होने के बाद महिला ने अपना लिखित बयान भी थाना में दर्ज कराया. जिसमें गिरफ्त में आयी महिला पर नशाखुरानी का आरोप लगाया गया. साथ ही पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त महिला द्वारा उसे देह व्यापार के लिए ले जाने का प्रयास किया गया. पीड़ित महिला कर्णपुर निवासी अनिल कुमार पाठक की पत्नी है. जिसकी उम्र करीब 39 वर्ष बतायी जाती है. कर्णपुर निवासी उक्त महिला ने बताया कि उसका पति इंदौर में मजदूरी करता है.