सड़क दुर्घटना में दो घायल

सरायगढ़ : एनएच 57 सड़क मार्ग पर सनपतहा गांव के समीप सोमवार की अहले सुबह दो व्यक्ति रंजीत राम (25) तथा राजानंद राम (35) बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी को पीएचसी भपटियाही में भरती कराया गया. डाॅ तजमुल हुसैन ने बताया कि दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने से उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 4:22 AM

सरायगढ़ : एनएच 57 सड़क मार्ग पर सनपतहा गांव के समीप सोमवार की अहले सुबह दो व्यक्ति रंजीत राम (25) तथा राजानंद राम (35) बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी को पीएचसी भपटियाही में भरती कराया गया. डाॅ तजमुल हुसैन ने बताया कि दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने से उसे सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया. जहां से उसे डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया. जानकारी अनुसार ऑटो पर बैंड पार्टी के लोग सवार थे. जो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. किसनपुर थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया है. वही घटना की छानबीन की जा रही है. हालांकि ऑटो किसी प्रकार क्षतिग्रस्त हुई, इसका पता नहीं चल सका है.

Next Article

Exit mobile version