बलुआ बाजार : भीमपुर थाना चौक पर सोमवार को तेज रफ्तार से आ रही ट्रक व स्कॉर्पियों के बीच जोरदार टक्कर हुई. जहां स्कॉर्पियों पर सवार कार्यपालक अभियंता लाल साह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी श्री साह को उपचार हेतु चिकित्सक के पास पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक ने जख्मी श्री साह का प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार हेतु बाहर रेफर कर दिया.
ट्रक ने स्कॉर्पियों में मारी ठोकर, एक जख्मी
बलुआ बाजार : भीमपुर थाना चौक पर सोमवार को तेज रफ्तार से आ रही ट्रक व स्कॉर्पियों के बीच जोरदार टक्कर हुई. जहां स्कॉर्पियों पर सवार कार्यपालक अभियंता लाल साह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी श्री साह को उपचार हेतु चिकित्सक के पास पहुंचाया गया. जहां चिकित्सक ने […]
मालूम हो कि कार्यपालक अभियंता श्री साह व सहायक अभियंता दिनेश कुमार सिंह स्कॉपियों से एसएच 91 के रास्ते त्रिवेणीगंज से वीरपुर आ रहे थे. इसी क्रम में तेज रफ्तार आ रही एक ट्रक ने एनएच 57 और एसएच 91 क्रॉसिंग पर भीमपुर थाना चौक के समीप स्कॉर्पियों को ठोकर मार दिया. जिसके बाद घटनास्थल पर आसपास के लोग जूट गये और घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले गये. सूचना पर पहुंची भीमपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement