19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं के कंधे पर िवकास की जिम्मेवारी राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण है युवाओं की भूमिका

बनमनखी : नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में रविवार को प्रखंड अंतर्गत बाजार समिति के प्रांगण में पड़ोस युवा संसद के तहत युवाओं का सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन में राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी विषय पर चर्चा की गयी. सम्मेलन में कहा गया कि युवाओं के कंधे पर ही समाज का विकास है. […]

बनमनखी : नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में रविवार को प्रखंड अंतर्गत बाजार समिति के प्रांगण में पड़ोस युवा संसद के तहत युवाओं का सम्मेलन आयोजित किया गया.

सम्मेलन में राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी विषय पर चर्चा की गयी. सम्मेलन में कहा गया कि युवाओं के कंधे पर ही समाज का विकास है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला युवा समन्वयक शिवजी पांडे एवं विशिष्ट अतिथि युवा व्यवसाय संघ के सचिव गोपाल अग्रवाल थे. कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई. इस मौके पर स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण भी किया गया. कार्यक्रम का आगाज अनुराधा कुमारी के स्वागत गान से हुआ.
प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पृथ्वी चंद कुमार एवं अमरेंद्र अश्विनी की देखरेख में संपन्न इस युवा सम्मेलन में अभाविप एससी एसटी प्रमुख अशोक कुमार रजक एवं नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल मुरली मनोहर भारती एवं स्वर्ण महिला विकास संघ की सचिव विमला देवी व अन्य समाजसेवियों ने युवाओं की हौसला अफजाई की. मुख्य अतिथि शिवजी पांडे ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा क्लब एवं महिला मंडल का निर्माण कर स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, सामाजिक पोषण मुद्दों, पर्यावरण संरक्षण, ग्रामीण विकास आर्थिक, कौशल विकास व उद्यमशीलता युवाओं के हुनर को उभारने जैसे बिुदंओं पर भी चर्चा की. कार्यक्रम में मंच संचालन निरूपम कुमार के द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में विभिन्न युवा मंडल व महिला मंडल के प्रतिभागियों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें