असामाजिक तत्वों पर रहेगी विशेष नजर

अपील. सरस्वती पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक में लिये गये कई िनर्णय आयोजन समिति के सदस्यों को पूजा पंडाल के लिए लेना होगा लाइसेंस. मूर्ति विसर्जन के लिए रूटचार्ट का निर्धारण और हर हाल में डीजे बजाने पर प्रतिबंध. धमदाहा : सरस्वती पूजा को लेकर थाना में शांति समिति की बैठक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 4:27 AM

अपील. सरस्वती पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक में लिये गये कई िनर्णय

आयोजन समिति के सदस्यों को पूजा पंडाल के लिए लेना होगा लाइसेंस. मूर्ति विसर्जन के लिए रूटचार्ट का निर्धारण और हर हाल में डीजे बजाने पर प्रतिबंध.
धमदाहा : सरस्वती पूजा को लेकर थाना में शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में थाना अध्यक्ष अनमोल कुमार ने पूजा आयोजन समिति के सदस्यों से कहा कि पूजा पंडाल के लिए सभी आयोजकों को अनिवार्य रूप से लाइसेंस लेना होगा. मूर्ति विसर्जन के लिए रूटचार्ट का निर्धारण और हर हाल में डीजे का प्रयोग नहीं करने का निर्देश दिया. कहा कि पूजा पंडाल में लगे लाउडस्पीकर सुबह 06 बजे से रात 10 बजे तक बजाया जायेगा.
बैठक में मौजूद अंचल के सीओ अमर कुमार राय ने कहा कि पूजा पंडाल में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग न लग जाये, इसके लिए सुरक्षा पर ध्यान देना पड़ेगा. कहा कि जिन स्थानों पर सरस्वती मंदिर और मेले का आयोजन होता है, वहां विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. इस बैठक में धमदाहा मध्य के सरपंच दिनेश कुमार, उप सरपंच प्रदीप मेहता, मुन्ना सिंह ,नीरपुर पंचायत के सरपंच नवीन सिंह, आर जे डी अध्यक्ष संदीप यादव ,युवा अध्यक्ष मो.मिस्टर आलम आदि समाजसेवी मौजूद थे. श्रीनगर प्रतिनिधि अनुसार, सोमवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.
बैठक में सरस्वती पूजा पर डीजे नहीं बजने पर पाबंदी लगाने का निर्णय लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सरस्वती पूजा के लिए लाइसेंस लेना आवश्यक होगा. पूजा में शांति पूर्ण माहौल बनाने तथा रूट पर भी विचार-विमर्श किया गया. असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने की बात कही गयी. इस मौके पर सीओ शंभु प्रकाश सहित सभी पुलिस कर्मी, जन प्रतिनिधि, सरपंच एवं सामाजिक कार्यकर्ता के अलावा क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग बैठक में शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version