डीजे को सीमितआ आवाज में बजायें

छातापुर : मुख्यालय बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उदेश्य से आयोजित बैठक की अध्यक्षता एसडीओ संजय कुमार ने की. बैठक में एसडीपीओ त्रिवेणीगंज चंद्रशेखर विद्यार्थी, पुलिस इंस्पेक्टर मदन प्रसाद सिंह, बीडीओ छातापुर परवेज आलम, सीओ लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2017 6:02 AM

छातापुर : मुख्यालय बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उदेश्य से आयोजित बैठक की अध्यक्षता एसडीओ संजय कुमार ने की. बैठक में एसडीपीओ त्रिवेणीगंज चंद्रशेखर विद्यार्थी, पुलिस इंस्पेक्टर मदन प्रसाद सिंह, बीडीओ छातापुर परवेज आलम, सीओ लाला प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, छातापुर थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र सहित दोनों समुदायों के कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए.

बैठक में एसडीओ ने कहा कि सरस्वती पूजा के आयोजन को सफल बनाने के लिए पुलिस व प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. उन्होंने कहा कि जरूरत है आपके अपेक्षित सहयोग की, जो पूर्व के आयोजनों के दौरान भी मिलता आया है. उन्होंने कहा कि पूजा के आयोजन के लिए आयोजकों को लाइसेंस निर्गत कर दिया गया है. लाइसेंस में वर्णित तथ्यों का पालन हर हाल में होना चाहिए. डीजे को सीमित आवाज में ही बजाना है ताकि लोगों को परेशानी न हो. एसडीपीओ ने कहा कि सभी धर्म और मजहब का सम्मान सबों की जिम्मेवारी है. कोई भी ऐसा काम नहीं करें जो किसी के धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाता हो. सरकार ने जो नियम बनाया है उस लिहाज से धार्मिक आयोजन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने की जिम्मेवारी शांति समिति की होती है. बैठक में शिशुपाल सिंह बच्छावत, राजेंद्र वहरखेर, पूर्व प्रमुख जहूर आलम, जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद सिंह, भाकपा अंचल सचिव रघुनंदन पासवान, व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर भगत, जदयू नेता मोती अंसारी, लक्षमीपुर खूंटी पंचायत के मुखिया प्रमोद कुमार यादव, पूर्व जिप सदस्य मो मुस्तकीम, मकसुद मसन, मधुबनी पंसस मो शहाबुद्दीन, वैश्य युवा महासभा के जिलाध्यक्ष रामटहल भगत सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

सुपौल प्रतिनिधि के अनुसार, वसंत पंचमी को लेकर पुलिस-पब्लिक के बीच लौकहा ओपी में शांति समिति की बैठक हुई. ओपी प्रभारी अनमोल कुमार की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने का निर्णय लिया गया. मौके पर ओपी प्रभारी ने मिल कर पर्व मनाने की अपील की. मौके पर एएसआई जवाहर राय सहित अन्य पुलिस कर्मियों के साथ ही स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version