सरस्वती पूजा. पंडालों में बज रहे भक्ति गीतों से वातावरण हुआ भक्तिमय
Advertisement
विद्या की देवी की आज होगी पूजा
सरस्वती पूजा. पंडालों में बज रहे भक्ति गीतों से वातावरण हुआ भक्तिमय मां सरस्वती की पूजा को लेकर हर ओर उत्साह देखा जा रहा. हर जगह प्रतिमा व पंडाल को अंतिम रूप दिया गया. बाजार में खरीदारों की भीड़ रही. सुपौल : विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा बुधवार को की जायेगी. बसंत पंचमी […]
मां सरस्वती की पूजा को लेकर हर ओर उत्साह देखा जा रहा. हर जगह प्रतिमा व पंडाल को अंतिम रूप दिया गया. बाजार में खरीदारों की भीड़ रही.
सुपौल : विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा बुधवार को की जायेगी. बसंत पंचमी के अवसर पर होने वाली इस पूजा को लेकर शहर से ग्रामीण इलाकों तक लोगों में काफी उत्साह है. विशेष तौर पर बच्चे व युवा पूजा की तैयारी में जोर-शोर से जुटे हुए हैं. विभिन्न जगहों पर पूजा पंडालों को विशेष रूप से सजाया गया है. वहीं मंगलवार की देर रात तक युवाओं द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा की साज-सज्जा की गयी. पूजा पंडालों में बज रहे भक्ति गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. विभिन्न शिक्षण संस्थानों सहित कई सार्वजनिक स्थलों पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी है. बुधवार की सुबह विशेष पूजा के उपरांत पूजा पंडालों में विभिन्न कार्यक्रम भी निर्धारित किये गये हैं. इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर आवश्यक व्यवस्था भी सुनिश्चित की गयी है. हालांकि 2016 की अपेक्षा इस वर्ष प्रतिमा की कीमतों में 08 से 15 फीसदी तक का इजाफा हुआ है, लेकिन महंगाई पर लोगों की आस्था भारी साबित हो रही है.
सिमराही प्रतिनिधि के अनुसार, राघोपुर प्रखंड के विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी स्कूल, कालेज एवं निजी संस्थानों में मां सरस्वती की पूजा -अर्चना की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंगलवार के अहले सुबह से तैयारी में जुटे छात्र -छात्रा सरस्वती जी की प्रतिमाओं को सजाने में मशगूल दिखे. पंडालों को भी फाइनल टच दिया जा रहा था. वहीं पूजा को लेकर प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है.
कुनौली प्रतिनिधि के अनुसार, सरस्वती पूजा को लेकर सीमा क्षेत्र के कुनौली, कमलपुर , सिकरहट्टा राजपुर , ठेहो, सोनापुर, ब्राह्मण टोला , डगमारा सहित अन्य स्थानों पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. थाना क्षेत्र के चयनित स्थलों पर धूमधाम से मां सरस्वती का पूजन कराये जाने को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है. सरस्वती पूजा को लेकर मंगलवार को इंडो नेपाल के लोगों द्वारा कुनौली बाजार में पूजन सामग्री की खरीदारी की गयी. वहीं पूजा के सफल आयोजन को लेकर जगह-जगह टेंट, पांडाल, मंडप आदि बनाया गया है.
महंगाई पर भारी साबित हो रही लोगों की आस्था
मूर्तिकार रामू पंडित की मानें तो 2016 की अपेक्षा इस वर्ष महंगाई बढ़ी है. यही कारण है कि माता की प्रतिमा की कीमतों में भी 08 से 15 फीसदी तक का इजाफा हुआ है. हालांकि इसके बावजूद नोटबंदी के कारण उन्हें अधिक लाभ नहीं हो पाया है. मूर्तियों की कीमत में हुई बढ़ोतरी से इतर लोगों ने खरीदारी में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है. इसके अलावा मूर्ति सहित पंडाल के सजावट की सामग्रियों की कीमत में भी इजाफा होने के बावजूद महंगाई पर लोगों की आस्था भारी पड़ती नजर आयी. इसकी वजह यह है कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां सरस्वती को विद्या की देवी का दर्जा प्राप्त है और उनकी विशिष्ट पूजा विशेष तौर पर छात्रों के लिए फलदायी मानी जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement