वाॅलीबाल प्रतियोगिता का हुआ आगाज

सुपौल : राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति के तत्वावधान में मुख्यालय स्थित आरएसएम पब्लिक स्कूल परिसर में मेला महोत्सव वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. विधान परिषद के उपसभापति मो हारुण रसीद, मेला समिति सचिव युगल किशोर अग्रवाल, जदयू नेता जगदीश प्रसाद यादव, अमर कुमार चौधरी उर्फ भगवान चौधरी आदि ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इससे पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2017 5:17 AM

सुपौल : राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति के तत्वावधान में मुख्यालय स्थित आरएसएम पब्लिक स्कूल परिसर में मेला महोत्सव वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. विधान परिषद के उपसभापति मो हारुण रसीद, मेला समिति सचिव युगल किशोर अग्रवाल, जदयू नेता जगदीश प्रसाद यादव, अमर कुमार चौधरी उर्फ भगवान चौधरी आदि ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इससे पूर्व अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया. एमएलसी ने इस दौरान वॉलीबॉल पर हाथ भी आजमाये. शनिवार को उद्घाटन मुकाबला बीबी बालिका उच्च विद्यालय सुपौल व पुरुषोत्तमपुर बालिका टीम के बीच हुआ. जिसमें बालिका उच्च विद्यालय की टीम 2-0 से विजयी रही. प्रथम सेट में टीम ने 25-07 तथा दूसरे सेट में 25-08 से जीत दर्ज किया.

Next Article

Exit mobile version