रखा गया कोसीवासियों का ख्याल : पूर्व सांसद

सुपौल : पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली व केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु को साधुवाद दिया है. कहा है कि इस वर्ष के आम बजट में सरकार ने कोसी वासियों का पूरा ख्याल रखते हुए रेल परियोजनाओं का जाल बिछाने का प्रयास किया है, जो अविस्मरनीय कदम है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2017 1:52 AM

सुपौल : पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री अरुण जेटली व केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु को साधुवाद दिया है. कहा है कि इस वर्ष के आम बजट में सरकार ने कोसी वासियों का पूरा ख्याल रखते हुए रेल परियोजनाओं का जाल बिछाने का प्रयास किया है, जो अविस्मरनीय कदम है. कहा कि सरकार की योजनाएं फलीभूत हुई तो इलाके के लोग रेल के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों तक आवागमन कर सकेंगे. पूर्व सांसद ने कहा है

कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में ही कोसी रेल पुल, सहरसा से फॉरबिसगंज, सरायगढ़ से सकरी तथा सुपौल से अररिया रेल लाइन का शिलान्यास किया गया था. जिसके लिए कांग्रेस के शासनकाल में बजट में कोई भी प्रावधान नहीं किया गया. श्री कुमार ने स्थानीय सांसद व ऊर्जा मंत्री पर निशाना साधते हुए झूठा श्रेय लेने का आरोप लगाया है. कहा है कि भाजपा के जिला इकाई कार्यकर्ताओं के प्रयास से सरकार ने रेलवे मामले में कोसी को विशेष तरजीह दी है. जो लोग आज श्रेय लेने के प्रयास में हैं, उन्हें बताना चाहिए कि कांग्रेस के शासनकाल में वे कहां थे. पूर्व सांसद ने प्रदेश भाजपा नेता सुशील मोदी, नित्यानंद राय, मंगल पांडेय, डाॅ प्रेम कुमार आदि के प्रति भी उद्गार व्यक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version