सुपौल : साल के आम बजट में रेलवे मंत्रालय ने 10 नयी रेल लाइन के सर्वे के लिए राशि आवंटित की है. जिसमें पूर्व मध्य रेलवे की सात रेल लाइन शामिल हैं. खास बात यह है कि इनमें से दो रेल लाइन कोसी के इलाके से है और दोनों का सीधा संबंध सुपौल से भी है. रेलवे ने बिहारीगंज से वीरपुर के बीच 92 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के लिए 24 लाख तथा सुपौल के ललितग्राम से मधेपुरा के पुरैनी होते हुए मुरलीगंज तक 55 किलोमीटर लंबे रेल लाइन के लिए 14 लाख रुपये आवंटित किये हैं.
बिहारीगंज से वीरपुर के बीच रेल लाइन मुरलीगंज, त्रिवेणीगंज, खुरदा, जदिया, छातापुर, प्रतापगंज व भीमनगर होते हुए बिछाया जाना है. जिसको लेकर लंबे समय से मांग उठती रही है. हाल ही में सांसद रंजीत रंजन व जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिल कर प्रस्ताव भी रखा था. जिस पर रेल मंत्री द्वारा गंभीरता से विचार का भरोसा दिलाया गया था. बजट में इस रेल लाइन के सर्वे के लिए राशि आवंटन के बाद से इलाके के लोगों में रेल परिचालन की दिशा में शीघ्र पहल आरंभ होने की आस भी जगी है.
गौरतलब है कि जिन इलाकों में रेलवे ट्रैक बिछाने को लेकर सर्वे के लिए राशि आवंटित की गयी है, वहां से पूर्व में कभी भी रेल परिचालन नहीं हुआ है. ऐसे में इन इलाके के लोगों के लिए सड़क मार्ग ही एकमात्र सहारा है. यही कारण है कि इलाके वासियों में हर्ष व्याप्त है.