अपराधियों पर कसें नकेल
बैठक. क्राइम कंट्रोल के लिए चलायें सघन गश्ती अभियान समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में एसपी की अध्यक्षता में क्राइम बैठक हुई. इसमें शांतिपूर्वक सरस्वती पूजा आयोजन के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को बधाई दी गयी. सुपौल : पुलिस अधीक्षक डाॅ कुमार एकले की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में क्राइम बैठक हुई. […]
बैठक. क्राइम कंट्रोल के लिए चलायें सघन गश्ती अभियान
समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में एसपी की अध्यक्षता में क्राइम बैठक हुई. इसमें शांतिपूर्वक सरस्वती पूजा आयोजन के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को बधाई दी गयी.
सुपौल : पुलिस अधीक्षक डाॅ कुमार एकले की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में क्राइम बैठक हुई. जिसमें शांतिपूर्वक सरस्वती पूजा आयोजन के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को बधाई दी गयी. वही हाल के दिनों में बढ़ते क्राइम ग्राफ पर नाराजगी भी व्यक्त की गयी. पुलिस अधीक्षक श्री एकले ने कहा कि हाल के दिनों में जिले के लगभग सभी हिस्सों में आपराधिक घटनाओं में तेजी आयी है. जिस पर तत्काल नियंत्रण की आवश्यकता है. इसके लिए सभी थाना क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों को सघन गश्ती अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा एसपी ने एएसी/एसटी एक्ट,
पोसको एक्ट तथा जुबेनाइल (बाल) अपराधों को लेकर भी कई निर्देश दिये.
एसपी ने स्पष्ट किया कि किसी भी मामले में नाबालिग की गिरफ्तारी होने पर हथकड़ी का प्रयोग नहीं किया जायेगा. साथ ही नाबालिग बच्चों से जुड़े आपराधिक मामलों में पोसको एक्ट अनिवार्य रूप से प्रयोग करने का निर्देश दिया गया. एसपी ने कहा कि शराबबंदी के बाद से जिले में आपराधिक मामलों में काफी कमी आयी है. लेकिन इसके बावजूद अपराध का ग्राफ अपेक्षाकृत बहुत अधिक कम नहीं हुआ है. ऐसे में पुलिस अधिकारियों को और भी अधिक सजग और सक्रिय रहने की आवश्यकता है. उन्होंने विभिन्न थानों में पूर्व के लंबित कांडों की भी स्थिति की जानकारी ली. साथ ही कांडों के त्वरित निष्पादन पर जोर दिया. अन्य कई बिंदुओं पर भी एसपी सख्त दिखे. मौके पर एएसपी शैलेश कुमार सिन्हा, सदर एसडीपीओ विद्या सागर, त्रिवेणीगंज एसडीपीओ चंद्रशेखर विद्यार्थी, वीरपुर एसडीपीओ सुधीर कुमार, निर्मली एसडीपीओ संतोष कुमार सहित सभी पुलिस निरीक्षक व थानाध्यक्ष मौजूद थे.