मारपीट में दस जख्मी
पिपरा : थाना क्षेत्र के बसहा पंचायत वार्ड नंबर 10 गरेड़ी टोला में दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में दर्जनों व्यक्ति घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने आठ घायलों की स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिये […]
पिपरा : थाना क्षेत्र के बसहा पंचायत वार्ड नंबर 10 गरेड़ी टोला में दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में दर्जनों व्यक्ति घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने आठ घायलों की स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं शेष घायलों का उपचार पीएचसी में चल रहा है. मारपीट का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है. घायलों में डोमी राम, विजय राम, रामचंद्र राम, ललन राम, रामखेलावन राम, लक्ष्मण राम, अशोक कुमार, भजन कुमार, शिबु साह, कुंदन कुमार, पप्पू कुमार शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल शंकर राम, गोनर राम, मनीष कुमार, भुमि राम, पवन साह, फूल साह, राजेश कुमार एवं रामलखन साह को सदर अस्पताल रेफर किया गया है.