भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट, चली गोली
सुपौल/किसनपुर :थाना क्षेत्र के मेहासिमर पंचायत स्थित सिगिआवन गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष ने गोलीबारी भी की. इससे भागवत साह जख्मी हो गया. घायल को परिजनों ने पीएचसी लाया, जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां से उसे पुन: विराटनगर रेफर कर […]
सुपौल/किसनपुर :थाना क्षेत्र के मेहासिमर पंचायत स्थित सिगिआवन गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष ने गोलीबारी भी की. इससे भागवत साह जख्मी हो गया. घायल को परिजनों ने पीएचसी लाया, जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
वहां से उसे पुन: विराटनगर रेफर कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि गत 10 वर्षों से जीवछ साह व भागवत साह के बीच जमीन विवाद चल रहा था. इसी को लेकर बुधवार को दोनों पक्षों में पहले मारपीट हुई. इसके बाद हुई गोलीबारी में भागवत जख्मी हो गया. घायल के भाई राजकुमार साह ने सदर अस्पताल में बताया कि घटना के वक्त वह अपनी बांसबाड़ी में बांस काट रहा था, जबकि भागवत अपनी बाइक से उसके पास आ रहा था. इसी दौरान बांसबाड़ी के पास जब वह पहुंचा, ताे दो बार गोली चलने की आवाज आयी. जब तक वह दौड़ कर भाई के पास पहुंचा, भागवत के सिर में गोली लगी हुई थी, जबकि गांव का ही रामानंद साह व सत्य नारायण यादव द्वारा भागवत के साथ मारपीट की जा रही थी. राजकुमार के साथ भी मारपीट की गयी.
इधर, घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ विद्या सागर, पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, किसनपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार आदि ने घटनास्थल का जायजा लिया. अधिकारियों ने ग्रामीणों से भी मामले की जानकारी ली. साथ ही उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. हालांकि समाचार प्रेषण तक मामले को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से थाना को आवेदन नहीं दिया गया था. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद के कारण ही मारपीट व गोलीबारी का प्रतीत हो रहा है. फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. प्राप्त आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
एक गंभीर
मेहासिमर पंचायत स्थित सिगिआवन गांव की घटना