मैराथन में आठ युवती सहित 94 धावकों ने लिया हिस्सा
एसएसबी कमांडेंट गौरव सिंह ने हरी झंडी दिखाकर और सिटी बजाकर दौड़ की शुरुआत की
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर 10 किमी का मैराथन आयोजित
वीरपुर. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर एसएसबी 45 वीं बटालियन की ओर से मंगलवार को 10 किमी का मैराथन आयोजित किया गया. दौड़ की शुरुआत भीमनगर एसएसबी बीओपी से शुरुआत होकर बटालियन मुख्यालय के खेल मैदान में 1600 मीटर के दौड़ के साथ समाप्त हुआ. एसएसबी कमांडेंट गौरव सिंह ने हरी झंडी दिखाकर और सिटी बजाकर दौड़ की शुरुआत की. एसएसबी द्वारा आयोजित 10 किमी के मैराथन में 08 लड़कियां समेत 94 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसमें पुरुष वर्ग में श्याम कुमार मंडल ने 41 मिनट 56 सेकेंड में प्रथम, सोनू कुमार ने 42 मिनट 03 सेकेंड में द्वितीय और मनोहर कुमार झा ने 42 मिनट 40 सेकेंड में तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं महिला वर्ग में गीता कुमारी ने 56 मिनट 58 सेकेंड में प्रथम स्थान, सविता कुमारी ने एक घंटा 03 मिनट 04 सेकेंड में द्वितीय स्थान और बेबी कुमारी ने एक घंटा 03 मिनट 15 सेकेंड में दौड़ कर तृतीय स्थान प्राप्त किया. दौड़ सुबह आठ बजे शुरू होकर 11:30 बजे सुबह में समाप्त हुआ. बताया गया कि सीमावर्ती नागरिकों को मानवाधिकार के प्रति जागरूक करने को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. मैराथन दौड़ में आठ युवती सहित 94 धावक शामिल हुए.जीते हुए प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार
जीते हुए प्रतिभागियों को पूर्व से निर्धारित घोषणा के अनुसार पुरुष और महिला दोनों श्रेणी में प्रथम पुरस्कार के रूप में 2500 रूपये, द्वितीय को 1500 रुपये और तृतीय को 1100 रुपये परितोषिक के रूप में वीरपुर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रदान किया गया. इस मौके पर एसएसबी 45 वीं बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा, डिप्टी कमांडेंट रुपेश शर्मा, शैलेश कुमार सिंह, हरजीत राव, इंस्पेक्टर हितेश्वरी, सुधांशु शेखर मिश्रा, विवेक पांडे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के शाखा प्रबंधक महेश कुमार भारती आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है