940 बोतल नेपाली शराब व दो बाइक जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने शुक्रवार को दिघिया गाइड बांध के समीप गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष सियावर मंडल के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए 940 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया.
निर्मली. पुलिस ने शुक्रवार को दिघिया गाइड बांध के समीप गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष सियावर मंडल के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए 940 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली दो अपाचे बाइक और भागने वाले एक तस्कर का मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया. दूसरा तस्कर मौके से फरार हो गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान मधुबनी जिला के लौकही थाना क्षेत्र स्थित मंसापुर गांव निवासी प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार यह खेप नेपाल से तस्करी कर दिघिया गाइड बांध के रास्ते निर्मली थाना क्षेत्र के मैनही लाया जा रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर इस रास्ते से शराब की खेप लेकर आ रहे हैं. भागे हुए तस्कर का मोबाइल भी घटनास्थल से बरामद किया गया. पुलिस अब मोबाइल के डेटा की जांच कर रही है. ताकि तस्करी के नेटवर्क और इसमें शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा सके. थानाध्यक्ष श्री मंडल ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ निर्मली थाना में कांड संख्या 236/2024 दर्ज किया गया है. गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस अब फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है