नगर परिषद के बोर्ड की अंतिम बैठक आज

सुपौल : नगर परिषद के बोर्ड की बैठक मंगलवार को होगी. जो संभवत: बोर्ड की अंतिम बैठक हो सकती है. जिसमें अगले वित्तीय वर्ष के बजट पर चर्चा होगी. यही कारण है कि बैठक में हंगामे के आसार हैं. इसकी वजह यह है कि नगर परिषद के चुनाव अब सिर पर हैं. जबकि नया आरक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2017 6:45 AM

सुपौल : नगर परिषद के बोर्ड की बैठक मंगलवार को होगी. जो संभवत: बोर्ड की अंतिम बैठक हो सकती है. जिसमें अगले वित्तीय वर्ष के बजट पर चर्चा होगी. यही कारण है कि बैठक में हंगामे के आसार हैं. इसकी वजह यह है कि नगर परिषद के चुनाव अब सिर पर हैं. जबकि नया आरक्षण रोस्टर भी इस साल चुनाव में लागू हो जायेगा. हालांकि आरक्षण रोस्टर को अभी चुनाव आयोग की स्वीकृति नहीं मिली है. लेकिन इसका प्रारूप जिला प्रशासन द्वारा तैयार कर विभाग तथा आयोग को भेज दिया गया है.

जिसमें किसी बदलाव की संभावना न के बराबर है. ऐसे में इस बार बदले रोस्टर में भी अपनी संभावना तलाशने वाले पार्षद अपने संभावित वार्ड (निर्वाचन क्षेत्र) पर विशेष जोर देंगे, यह तय माना जा रहा है. जबकि इस संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि अगर दो या उससे अधिक पार्षद एक ही वार्ड को प्राथमिकता देंगे, तो टकराव की स्थिति पैदा होगी. इसके अलावा मुक्ति धाम का विषय भी बैठक में विवाद का कारण बन सकता है. इसकी वजह यह है कि विश्व हिंदु परिषद के प्रांतीय सदस्य चंद्रकांत झा ने एक समिति का गठन कर मुक्ति धाम की देखरेख नि:शुल्क करने का प्रस्ताव तैयार कर नगर परिषद को पूर्व में ही दे दिया है.

जिसमें उन्होंने अपनी पूरी योजना का खांका सहित मुक्ति धाम को संवारने की बात कही है. लेकिन समस्या यह है कि राजनीतिक तौर पर श्री झा के इस प्रस्ताव पर कुछ पार्षद विरोध जता सकते हैं. ऐसे में विरोध की स्थिति में हंगामा भी तय माना जा रहा है. इसके अलावा अन्य कई बिंदुओं पर भी गुटबाजी और टकराव देखने को मिल सकता है. बहरहाल लोगों की निगाहें बोर्ड की इस बैठक पर टिकी होंगी. वही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील मिश्रा ने बताया कि बोर्ड की बैठक दिन के 11:00 बजे से निर्धारित है. जिसमें मुख्य पार्षद अर्चना कुमारी तथा उप मुख्य पार्षद रमेंद्र कुमार रमण उर्फ पप्पू ठाकुर सहित सभी पार्षद शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version