if(!is_mobile()){ print('headerdesktop'); }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैरियरकर्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज

बैरियर पर शुल्क नहीं देने के कारण एक मैजिक चालक से मारपीट का मामला सामने आया है. सुपौल : सुपौल-सिंहेश्वर पथ में तिलावे पुल बैरियर पर शुल्क नहीं देने के कारण एक मैजिक चालक से मारपीट का मामला सामने आया है. मैजिक चालक विनोद राम का आरोप है कि बैरियर कर्मी सहित एक अन्य व्यक्ति […]

बैरियर पर शुल्क नहीं देने के कारण एक मैजिक चालक से मारपीट का मामला सामने आया है.

सुपौल : सुपौल-सिंहेश्वर पथ में तिलावे पुल बैरियर पर शुल्क नहीं देने के कारण एक मैजिक चालक से मारपीट का मामला सामने आया है. मैजिक चालक विनोद राम का आरोप है कि बैरियर कर्मी सहित एक अन्य व्यक्ति द्वारा न केवल उसके साथ मारपीट की गयी. बल्कि उसके पास से 87 हजार रुपये भी लूट लिये गये. पीड़ित ने घटना के बाद सदर थाना में आवेदन दिया है. जिसमें कहा गया है कि शहर के थाना चौक पर ही अंडा व्यवसायी प्रभात कुमार का माल डिलेवर कर वह सिंहेश्वर से सुपौल लौट रहा था.
इस क्रम में जाते वक्त ही उसने दोनों साइड का बैरियर शुल्क जमा करा दिया था. सिंहेश्वर की ओर से लौटने के क्रम में तिलावे पुल बैरियर पर एक ट्रक पूर्व से खड़ी थी. यही कारण रहा कि बिना रुके वह आगे निकल गया. लेकिन बैरियर कर्मी श्रवण ठाकुर व एक अन्य व्यक्ति ने बाइक से उसका पीछा किया और कुम्हैट पुल के समीप उसे घेर लिया. इसके बाद दोनों ने उसके साथ मारपीट की और उसे हरदी दुर्गा स्थान ले आये. वहां भी उसकी पिटाई की गयी. चालक ने दोनों पर गाड़ी की जबरन चाभी छीन लेने का आरोप लगाया. साथ ही बताया कि दोनों द्वारा 250 रुपये का जुर्माना मांगा जा रहा था. इधर, हंगामा होता देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी.
250 रुपये जुर्माना लेने के बाद ही उसे चाभी वापस की गयी. लेकिन विनोद जैसे ही गाड़ी पर सवार हुआ. पाया कि स्टेयरिंग के समीप ही अवस्थित डिक्की खुली हुई थी. जबकि उसमें रखा 87 हजार रुपये भी गायब था. चालक के अनुसार काले रंग की पॉलीथीन में रुपये डिक्की में रखे हुए थे. रुपये गायब देख वह दहाड़ मार कर चिल्लाने लगा. जिसके बाद हरदी चौकी पर मौजूद पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक दोनों आरोपी मौके से फरार हो चुके थे.
चालक के साथ बैरियर स्थल पर पहुंची पुलिस
घटना के बाद पुलिस चालक के साथ बैरियर पर पहुंची. जहां से पहचान होने पर श्रवण ठाकुर को पकड़ कर सदर थाना लाया गया. जबकि दूसरे आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है. आरोपी श्रवण भी दूसरे आरोपी की पहचान से इनकार कर रहा है. हालांकि उसने बताया कि चेहरे से वह उक्त युवक को जानता है और वह आसपास के इलाके का ही रहने वाला है. श्रवण के अनुसार बैरियर पर वाहन तेजी से निकालने के चक्कर में मैजिक चालक द्वारा राजेश नामक किसी बाइक सवार को ठोकर मारी गयी. जिसके कारण उसका घेराव किया गया. समाचार प्रेषण तक पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही थी. थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने बताया कि पुलिस दोनों पक्षों से मामले की पूरी जानकारी प्राप्त कर रही है. प्राप्त आवेदन के आलोक में कांड दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें