परीक्षा के दौरान पांच परीक्षार्थी अनुपस्थित मिले
त्रिवेणीगंज : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा अनुमंडल मुख्यालय स्थित तीन केंद्रों पर आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा के पांचवें दिन शनिवार को रसायन शास्त्र व राजनीतिक शास्त्र विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा के प्रथम पाली में रसायन शास्त्र विषय की परीक्षा में 348 परीक्षार्थी में चार तथा द्वितीय पाली के राजनीतिक शास्त्र विषय की परीक्षा में […]
त्रिवेणीगंज : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा अनुमंडल मुख्यालय स्थित तीन केंद्रों पर आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा के पांचवें दिन शनिवार को रसायन शास्त्र व राजनीतिक शास्त्र विषय की परीक्षा हुई.
परीक्षा के प्रथम पाली में रसायन शास्त्र विषय की परीक्षा में 348 परीक्षार्थी में चार तथा द्वितीय पाली के राजनीतिक शास्त्र विषय की परीक्षा में 34 में एक परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये. कदाचारमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर एसडीओ अरविंद कुमार, डीएसपी चंद्रशेखर विद्यार्थी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता गोपाल कुमार, सीओ सह प्रभारी बीडीओ वीरेंद्र कुमार सभी केंद्रों का जायजा लिया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा सहित पुलिस बल विधि-व्यवस्था को लेकर सक्रिय थे.